NEW DELHI. देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अपराध का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है। दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शामिल गुरु तेज बहादुर अस्पताल (GTB Hospital) में दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप मच गया। रविवार को दिनदहाड़े जीटीबी हॉस्पिटल में घुसे बदमाशों ने सर्जरी वार्ड में भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड ने अस्पतालों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठे है।
अस्पताल के वार्ड क्रमांक 24 में फायरिंग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जीटीबी एनक्लेव पुलिस स्टेशन को पीसीआर के जरिए सूचना मिली थी कि जीटीबी अस्पताल के वार्ड क्रमांक 24 में फायरिंग की घटना हुई है। जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो यह पता चला कि यहां पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद 32 साल का रियाजुद्दीन नाम के एक शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शाम 4 बजे के आसपास 18 साल का एक युवक वार्ड में घुसा और उसने रियाजुद्दीन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रियाजुद्दीन की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान रियासदुद्दीन के रूप में हुई है, रियासदुद्दीन खजूरी का रहने वाला है। पुलिस को घटना स्थल से पांच खाली गोली के खोखे मिले हैं। इनमें से मृतक को तीन गोलियां लगी हैं। कोई रंजिश थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की पहचान की जा रही है। जिस वार्ड में वारदात हुई है, वह सर्जरी वार्ड है। अभी इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
वारदात से खौफ में मरीज और तीमारदार
जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। वार्ड में भर्ती मरीज की हत्या के बाद अस्पताल में एडमिट अन्य मरीजों और तीमारदारों की टेंशन बढ़ गई है। वारदात के बाद से लोग काफी डरे हुए हैं। मामले को लेकर पुलिस ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक रियाजुद्दीन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : मंत्री भारद्वाज
अस्पताल में फायरिंग की घटना पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की लापरवाहियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इसके लिए दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। अस्पतालों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें