Delhi news : दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, सर्जरी वार्ड में भर्ती मरीज की गोली मार कर हत्या

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े घुस बदमाशों ने गोली मारकर मरीज की हत्या कर दी गई। फायरिंग के अस्पताल में हड़कंप मच गया। बड़े सरकारी अस्पताल में हुई वारदात के बाद सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Delhi GTB hospital Firing patient shot dead
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अपराध का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है। दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शामिल गुरु तेज बहादुर अस्पताल (GTB Hospital) में दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप मच गया। रविवार को दिनदहाड़े जीटीबी हॉस्पिटल में घुसे बदमाशों ने सर्जरी वार्ड में भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड ने अस्पतालों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठे है।

अस्पताल के वार्ड क्रमांक 24 में फायरिंग

दिल्ली पुलिस के मुताबिक जीटीबी एनक्लेव पुलिस स्टेशन को पीसीआर के जरिए सूचना मिली थी कि जीटीबी अस्पताल के वार्ड क्रमांक 24 में फायरिंग की घटना हुई है। जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो यह पता चला कि यहां पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद 32 साल का रियाजुद्दीन नाम के एक शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शाम 4 बजे के आसपास 18 साल का एक युवक वार्ड में घुसा और उसने रियाजुद्दीन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रियाजुद्दीन की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान रियासदुद्दीन के रूप में हुई है, रियासदुद्दीन खजूरी का रहने वाला है। पुलिस को घटना स्थल से पांच खाली गोली के खोखे मिले हैं। इनमें से मृतक को तीन गोलियां लगी हैं। कोई रंजिश थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की पहचान की जा रही है। जिस वार्ड में वारदात हुई है, वह सर्जरी वार्ड है। अभी इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें.. MP NEWS : मंदसौर में दिल दहला देने वाली घटना , 4 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां , चारों की मौत , महिला सुरक्षित

वारदात से खौफ में मरीज और तीमारदार

जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। वार्ड में भर्ती मरीज की हत्या के बाद अस्पताल में एडमिट अन्य मरीजों और तीमारदारों की टेंशन बढ़ गई है। वारदात के बाद से लोग काफी डरे हुए हैं। मामले को लेकर पुलिस ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक रियाजुद्दीन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : मंत्री भारद्वाज

अस्पताल में फायरिंग की घटना पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की लापरवाहियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इसके लिए दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। अस्पतालों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दिल्ली क्राइम न्यूज Delhi GTB Hospital Firing जीटीबी अस्पताल में फायरिंग अस्पताल में मरीज की हत्या गोली मारकर मरीज की हत्या