दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल 21 दिन बाद फिर तिहाड़ जेल में , देखें वीडियो

केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद Tihar Jail से बाहर आए थे। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें 9 समन भेज चुकी थी। हालांकि, केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Delhi liquor policy case CM Arvind Kejriwal Tihar jail  द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सरेंडर कर दिया। तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले वह राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वे यहां से कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी गए।

दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी अंतरिम जमानत शनिवार 1 जून को खत्म हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी थी।

CM Arvind Kejriwal ने जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार।

39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे केजरीवाल

केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद Tihar Jail से बाहर आए थे। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें 9 समन भेज चुकी थी। हालांकि, केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।

गिरफ्तारी के बाद शुरुआती 10 दिन केजरीवाल ED की हिरासत में थे। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। 10 मई तक यानी 39 दिन उन्होंने तिहाड़ में बिताए। 10 मई की शाम में वे बाहर आए थे। 

CM Arvind Kejriwal तिहाड़ जेल सीएम अरविंद केजरीवाल Tihar Jail