दिल्ली में पेट दर्द से परेशान युवक पहुंचा अस्पताल, पेट के अंदर निकला कुछ ऐसा कि देखकर दंग रह गए डॉक्टर

पेट दर्द और अपच की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा युवक। डॉक्टरों ने जांच की तो उसकी छोटी आंत में कुछ ऐसा चिपका हुआ था, जिसे देखकर वह दंग रह गए। यह मामला दिल्ली का बताया जा रहा है।

author-image
Madhav Singh
New Update
k
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

डॉक्टरों ने एक 23 वर्षीय युवक की आंत से तीन सेंटीमीटर का कॉकरोच जिंदा निकाला है। बताया गया है कि दिल्ली के वसंतकुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में युवक को जब भर्ती कराया गया तो उसने बताया कि उसे पिछले 2-3 दिनों से पेट में दर्द और अपच हो रही है। 

कैसे चला पता? 

मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो उसके पेट में दर्द हो रहा था। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे जीआई एंडोस्कोपी की सलाह दी। जांच की गई तो पता चला कि युवक की छोटी आंत में एक जिंदा कॉकरोच चिपका हुआ है। डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी कर कॉकरोच को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। बताया कि इसके लिए एंडोस्कोपी की मदद ली गई थी और 10 मिनट में कॉकरोच को आसानी से खींच लिया गया।

यह भी पढ़ें... ईंट भट्ठे पर सो रहे मजदूरों का दम घुटा, तीन की मौत, बच्चा भी शामिल

क्या कहा डॉक्टर ने

डॉक्टर शुभम ने बताया कि मरीज की छोटी आंत में जिंदा कॉकरोच होना खतरनाक हो सकता था। इसलिए हमने एंडोस्कोपी की मदद लेकर कॉकरोच को बाहर निकालने की सर्जरी की। बताया जा रहा है कि मरीज के पेट में कॉकरोच खाना खाते समय या फिर सोते समय चला गया होगा। यदि समय पर कॉकरोच को नहीं निकाला जाता तो शरीर में संक्रमण फैल सकता था। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

MBBS doctors राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली Delhi hospital पेट के अंदर निकला कॉकरोच Delhi aims