/sootr/media/media_files/7qkC8ldiwq57QbLJOe14.jpg)
डॉक्टरों ने एक 23 वर्षीय युवक की आंत से तीन सेंटीमीटर का कॉकरोच जिंदा निकाला है। बताया गया है कि दिल्ली के वसंतकुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में युवक को जब भर्ती कराया गया तो उसने बताया कि उसे पिछले 2-3 दिनों से पेट में दर्द और अपच हो रही है।
कैसे चला पता?
मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो उसके पेट में दर्द हो रहा था। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे जीआई एंडोस्कोपी की सलाह दी। जांच की गई तो पता चला कि युवक की छोटी आंत में एक जिंदा कॉकरोच चिपका हुआ है। डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी कर कॉकरोच को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। बताया कि इसके लिए एंडोस्कोपी की मदद ली गई थी और 10 मिनट में कॉकरोच को आसानी से खींच लिया गया।
यह भी पढ़ें... ईंट भट्ठे पर सो रहे मजदूरों का दम घुटा, तीन की मौत, बच्चा भी शामिल
क्या कहा डॉक्टर ने
डॉक्टर शुभम ने बताया कि मरीज की छोटी आंत में जिंदा कॉकरोच होना खतरनाक हो सकता था। इसलिए हमने एंडोस्कोपी की मदद लेकर कॉकरोच को बाहर निकालने की सर्जरी की। बताया जा रहा है कि मरीज के पेट में कॉकरोच खाना खाते समय या फिर सोते समय चला गया होगा। यदि समय पर कॉकरोच को नहीं निकाला जाता तो शरीर में संक्रमण फैल सकता था।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें