Prajwal Revanna का होगा पासपोर्ट रद्द? जानिए CM सिद्धारमैया ने PM मोदी से दूसरी चिट्ठी में क्या कहा

पत्र के जरिए सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी से प्रज्वल रेवन्ना की भारत वापसी के सुनिश्चित करने के लिए तुरंत और ठोस कार्रवाई करने का निवेदन भी किया है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
Prajwal Revanna

Demand to cancel Prajwal Revanna passport

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Demand to cancel Prajwal Revanna passport : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पत्र लिखा है। सीएम सिद्धारमैया ने पत्र में पीएम मोदी से अश्लील वीडियो मामले में आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करवाने की गुजारिश की है। पत्र के जरिए सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी से प्रज्वल रेवन्ना की भारत वापसी के सुनिश्चित करने के लिए तुरंत और ठोस कार्रवाई करने का निवेदन भी किया है।

इसके अलावा गुरुवार सुबह सूत्रों ने बताया कि यह दावा किया कि MEA को कर्नाटक सरकार की तरफ से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को कैसिंल करने के लिए पत्र मिला है। विदेश मंत्रालय ने यह पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले बुधवार को होम मिनिस्टर जी परमेश्वारा ने कहा था कि केंद्र सरकार ने रेवन्ना के खिलाफ जारी किए गए अरेस्ट वारेंट के आधार पर उसके डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को कैंसिल करने संबंधी कर्नाटक के निवेदन पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। 

ये खबर पढ़िए ..स्वाति मालीवाल केस : CM केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी दिल्ली पुलिस

प्रज्वल रेवन्ना पासपोर्ट | PM Modi 

 ये है मामला 

दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना पर यौन दुर्व्यवहार के कई आरोप लगे हैं। रेवन्ना द्वारा कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले वीडियो क्लिप पिछले महीने उसके निर्वाचन क्षेत्र हासन में प्रसारित होने लगे। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया। रेवन्ना के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। सिद्धारमैया ने पीएम नरेंद्र मोदी से मामले को "अत्यंत गंभीरता" से लेने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया था कि रेवन्ना को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। अब प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध विदेश मंत्रालय की प्रक्रिया के विचाराधीन है।

ये खबर पढ़िए ..Rishikesh AIIMS : नर्सिंग अफसर को पकड़ने के लिए इमरजेंसी वार्ड में जा घुसी पुलिस की गाड़ी, वीडियो वायरल

prajwal revanna viral video | प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप | 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

prajwal revanna viral video Passport प्रज्वल रेवन्ना पासपोर्ट Prajwal Revanna प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप प्रज्वल रेवन्ना PM Modi