/sootr/media/post_banners/8589caac3c04cd5d509cab87102a17468ad4adac54c3d2c0a4e89fbe23077e9d.jpeg)
New Delhi. इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस के बाद अब इजराइल के हैकर्स की एक इन्वेटिगेटिव रिपोर्ट पर भारत की राजनीति में हल्ला मच गया है। दावा है कि इजराइल के हैकर्स दुनियाभर में 30 से ज्यादा देशों में चुनावी धांधली कर चुके हैं। ये हैकर्स सोशल मीडिया पर फेक न्यूज तो फैलाते ही हैं। बल्कि पब्लिक ओपीनियन को भी मैनुपुलेट करने की ताकत रखते हैं। भारत समेत अमेरिका और ब्रिटेन में भी ये हैकर्स इसी तरह की धांधली कर रहे हैं। ब्रिटेन के अखबार द गार्डियन की एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
ताल हनान है ग्रुप का लीडर
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक फेक न्यूज फैलाने वाले हैकर्स ग्रुप के लीडर का नाम ताल हनान है। वह इजराइल की स्पेशल फोर्स में सेवाएं दे चुका है। 50 साल का हनान पिछले बीस सालों से जॉर्ज के नकली नाम से कई देशों में चुनावी धांधली और फेक न्यूज फैला रहा है। उसके साथी टीम जॉर्ज के कोडनेम से हैकिंग करते हैं। इंटरनेशनल कन्सोर्टियम ऑफ जर्नलिस्ट्स के पास धांधली के फुटेज और डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं।
कांग्रेस की मांग भारत में भी हुई धांधली, जांच कराई जाए
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और सुप्रिया सुनेत्र ने गुरुवार को इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता की। कहा गया कि टीम जॉर्ज वही काम करती है जो बीजेपी का आईटी सेल करता है। दोनों ही चुनाव प्रभावित करने के लिए फेक न्यूज फैलाते हैं। इसके लिए बीजेपी विदेशी हैकर्स के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पेगासस मामले को सरकार ने दबा दिया था। क्या यह सच नहीं है कि भारत जोड़ो यात्रा को 5 महीने तक फेक न्यूज के जरिए निशाना बनाया गया।
- यह भी पढ़ें
सुप्रिया श्रीनेत्र ने आरोप लगाया है कि भारत में 18 हजार सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी के लिए फेक न्यूज फैला रहे हैं। भारत के लोकतंत्र को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है। इजराइल की एजेंसी यह काम कर रही है। अगर सरकार कुछ नहीं करती तो इसका मतलब ये हुआ कि वो चुनावों में दखलंदाजी के लिए खुद मदद चाहती है। पहले भी मोदी सरकार पर इसी तरह के आरोप लग चुके हैं।
सब कुछ हैक कर सकते हैं ये हैकर्स
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स के लीडर जॉर्ज ने गार्डियन के अंडरकवर रिपोर्टर को बताया- हमारा काम खामोशी से पब्लिक ओपिनियन को मैनिपुलेट या प्रभावित करना होता है। अफ्रीका, दक्षिण-मध्य अमेरिका के अलावा यूएसए और यूरोप में हमारा नेटवर्क है। हम इंटेलिजेंस एजेंसियों के अलावा पॉलिटिकल कैम्पेन और प्राईवेट कंपनियों के लिए भी काम करते हैं।
जॉर्ज ने यह भी बताया कि उसने एक ब्लॉगर मशीन भी बनाई है। इसके जरिए वेबसाइट्स बनाई जा सकती है और इनसे सोशल मीडिया कंट्रोलिंग की जा सकती है, फेक न्यूज फैलाई जा सकती है। जॉर्ज की टीम के पास स्पेशल सॉफ्टवेयर पैकेज और मीडिया को प्रभावित करने वाले एप्रेटस हैं। ये टीम ट्विटर, लिंक्डइन, फेसबुक, टेलिग्राम, जीमेल, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हजारों फेक सोशल मीडिया हैंडल ऑपरेट करती है।
इजराइली रक्षा मंत्रालय ने प्रमोट की है जॉर्ज की कंपनी
इस खुलासे के बाद ताल हनान उर्फ जॉर्ज ने भी चुप्पी साध ली। उसके भाई जोहर ने कहा- मैंने ताउम्र कानून के हिसाब से काम किया है। जानकारी के मुताबिक, ताल हनान उर्फ जॉर्ज ‘डेमोमैन इंटरनेशनल’ कंपनी रजिस्टर्ड करा चुका है। इस कंपनी को इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री प्रमोट करती है। टीम जॉर्ज का खुलासा होने के बाद इजराइल का रक्षा मंत्रालय खामोश है।