यात्रियों के बेहूदापन पर बोला डीएमआरसी ‘यात्रीगण कृपया मर्यादा में रहें’, ट्वीट कर जारी की इंसानी मस्तिष्क की तस्वीर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
यात्रियों के बेहूदापन पर बोला डीएमआरसी ‘यात्रीगण कृपया मर्यादा में रहें’, ट्वीट कर जारी की इंसानी मस्तिष्क की तस्वीर

New Delhi. कभी मेट्रो में युवती का बिकनी पहनना, तो कभी युवक का बैग में नहाना, किसी का डांस- किसी की किस। यात्रियों की इन सभी हरकतों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लोगों से अपील की है कि मेट्रो में किसी को ट्रबल पहुंचाने वाले कृत्य करने से परहेज किया जाए। डीएमआरसी का ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है - मेट्रो में ट्रेवल करें, ट्रबल नहीं। ट्वीट के साथ ही एक तस्वीर भी जारी की गई है। 



डीएमआरसी ने ट्वीट में जो तस्वीर शेयर की है उसमें इंसान के मस्तिष्क में माइग्रन, हाइपरटेंशन और स्ट्रेस लेवल को लाल रंग से दर्शाया गया है। जिसमें सबसे खराब स्थिति को मेट्रो में किसी को डांस करते देखने के जरिए दिखाया गया है। डीएमआरसी के इस ट्वीट को हजारों व्यूज मिल चुके हैं, कई ने इस पर रिएक्ट भी किया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जिम के अंदर ‘विरुष्का’ का डांस, इंस्टाग्राम में लाखों यूजर्स कर रहे पसंद, पर विराट की लड़खड़ाहट से सस्पैंस में फैंस



  • अश्लीलता-मसखरी की पराकाष्ठा



    बता दें कि हाल ही में रिदम नामक एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बिकिनी पहनकर मेट्रो में सफर कर रही थी। इसके बाद मेट्रो में दो लड़के स्कर्ट पहनकर सफर करते नजर आए थे। एक और वायरल हुए वीडियो में एक लड़की दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही थी। वीडियो उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। एक और वायरल वीडियो में मेट्रो में एक जोड़ा एकदूसरे को खुलेआम किस करता नजर आया था। 



    बीते दिनों डीएमआरसी ने अपील जारी करते हुए कहा था कि हम अपने यात्रियों से शिष्टाचार और प्रोटोकॉल पालन करने की उम्मीद करते हैं। यात्रियों को ऐसे कपड़े नहीं पहनना चाहिए या ऐसी एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे। बता दें कि डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है। 



    डीएमआरसी ने यात्रियों को स्पष्ट संदेश भी दे दिया गया है कि यदि अब यात्री इस प्रकार की हरकतें करते पाए जाएंगे तो उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। डीएमआरसी के इस रुख से माना जा रहा है कि अब मेट्रो में ऊलजलूल रील बनाने वालों पर कार्रवाई हो सकती है। 


    picture released by tweeting passengers please remain in decorum DMRC's tweet ट्वीट कर जारी की तस्वीर यात्रीगण कृपया मर्यादा में रहें डीएमआरसी का ट्वीट