आधार नंबर नहीं है फिर भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं e-Aadhaar! यहां जानें आसान प्रोसेस

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
आधार नंबर नहीं है फिर भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं e-Aadhaar! यहां जानें आसान प्रोसेस

NEW DELHI. भारत में आधार कार्ड का इस्तेमाल सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में होता है। बच्चों के स्कूल के एडमिशन से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने तक, हॉस्पिटल में भर्ती होने से लेकर यात्रा तक हर जगह आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। यहीं नहीं ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बनवाने के लिए भी आधार की जरूरत पड़ती है। ऐसे में 12 अंक का यह आधार नंबर बहुत जरूरी, लेकिन जब यह गायब हो जाता है तो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।



नंबर और आईडी के बिना भी ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं



ऐसे में जरूरत पड़ने पर कोई भी व्यक्ति UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर आधार को डाउनलोड कर सकता है। आधार डाउनलोड करने के लिए 12 अंक का आधार नंबर या 28 अंक का एनरालमेंट आईडी नंबर की जरूरत पड़ती है। अगर आपका आधार गायब हो गया है और उसका नंबर या एनरालमेंट आईडी नंबर आपके पास नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस दोनों नंबर के बिना भी ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एनरालमेंट आईडी रिट्रिव करना होगा।



यह खबर भी पढ़ें






इस तरह एनरालमेंट आईडी कैसे करें प्राप्त




  • एनरालमेंट आईडी प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।


  • फिर अपने मोबाइल फोन पर Get Aadhaar ऑप्शन को चुनें।

  • इसके बाद Enrolment ID Retrieve ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद अपने सभी डिटेल्स को फिल करके सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें।

  • फिर आपको अपने नंबर पर Enrolment ID या आधार नंबर मिल जाएगा।



  • इस तरह आधार करें डाउनलोड




    • आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।


  • इसके बाद आप डाउनलोड आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद अपने आधार नंबर या Enrolment ID दर्ज करें।

  • इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

  • इसके बाद ओटीपी दर्ज करें।

  • आपका ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।


  • learn easy process here get e-Aadhaar like this download Aadhaar number easily Get Aadhaar without hassle यहां जानें आसान प्रोसेस ऐसे पाएं ई-आधार आधार नंबर आसानी से करें डाउनलोड बिना परेशानी पाएं आधार
    Advertisment