दिल्ली-NCR समेत UP, पंजाब, राजस्थान में भूकंप के झटके; घरों से बाहर भागे लोग, अफगानिस्तान में सेंटर, तीव्रता 6.6

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली-NCR समेत UP, पंजाब, राजस्थान में भूकंप के झटके; घरों से बाहर भागे लोग, अफगानिस्तान में सेंटर, तीव्रता 6.6

DELHI. शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में ताजिकिस्तान बॉर्डर एरिया था। दिल्ली-NCR में मंगलवार रात करीब सवा दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। UP, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में रहा। भूकंप का केंद्र जमीन से 156 किमी की गहराई में था।




— Bhupinder Soni (@Bhupinder_35) March 21, 2023



जमीन से काफी अंदर था भूकंप का केंद्र




— Samip Rajguru (@samiprajguru) March 21, 2023



यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप जमीन से 203.5 किमी अंदर आया था। भूकंप के झटके एनसीआर के अलावा श्रीनगर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तर भारत के कई दूसरे शहरों में भी महसूस किए गए। थोड़ी देर तक लगे झटकों से लोग सहमकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।



पाकिस्तान में भी तेज भूकंप आया




— Raja Mohsin Ijaz (@rajamohsinsays) March 21, 2023



पेशावर में घरों की दीवारें ढह गईं, इससे 40 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई। भूकंप राजधानी इस्लामाबाद के अलावा पंजाब और खैबर पखतूंख्वा के कई इलाकों में आया। पिछले महीने भी पाकिस्तान में 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, तब जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। भूकंप के झटके लगने से लोग घबराहट में घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए।



यह खबर भी पढ़ें






राजस्थान के कई जिलों में रात साढ़े दस बजे महसूस हुए झटके



राजस्थान में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर सहित तमाम शहरों में लोग घरों से बाहर भागे। एक-दूसरे को फोन कर भूकंप आने की जानकारी दी। बीकानेर, जोधपुर, अलवर, गंगानगर, अजमेर, झुंझुनूं आदि शहरों में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर की ओर दौड़े। अपने नाते-रिश्तेदारों को फोन करके इसकी जानकारी भी दी, ताकि सभी सुरक्षित अपने घरों से बाहर आ जाएं।



ग्वालियर में भूकंप से डरे लोग, घरों से बाहर निकले



मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी रात करीब 10:20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने कुछ सेकेंड्स के लिए कंपन महसूस किया। शहर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग तो सड़क पर निकल आए। भूकंप को लेकर लोगों में दहशत देखी गई। हालांकि, कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की खबर अब तक नहीं है।


tremors in Kazakhstan Pakistan and China Center in Afghanistan intensity of earthquake in UP Punjab Rajasthan was estimated at 6.6 Earthquake in entire North India including Delhi-NCR कजाकिस्तान पाकिस्तान और चीन में भी झटके अफगानिस्तान में सेंटर UP पंजाब राजस्थान में भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप