म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च) सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका असर भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश, और चीन समेत 5 देशों में पड़ा। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने भारी तबाही के कारण आपातकाल घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विनाशकारी भूकंप (Earthquake in Myanmar and Thailand) से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं। वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर संभव मदद का विश्वास दिलाया है।
भारत में भी महसूस हुए झटके
इस भूकंप के झटके भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम, मिजोरम और मणिपुर में भी महसूस किए गए। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र म्यांमार के मंडाले (Mandalay, Myanmar) से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंप का कारण क्या था?
म्यांमार और थाईलैंड भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र हैं क्योंकि यह इलाका टेक्टोनिक प्लेट्स (Tectonic Plates) के टकराव क्षेत्र में आता है। भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट (Indian Plate & Eurasian Plate) की हलचल के कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भूकंप पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत म्यांमार और थाईलैंड को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने इस आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: रेत खनन मामले में सिंघार-पटवारी का हमला, मंत्री बोले- छवि धूमिल की जा रही
दुनिया में आए अबतक के बड़े भूकंप
- वाल्डिविया, चिली, 1960: 9.5 तीव्रता, 5,700 मौतें
- अलास्का, यूएसए, 1964: 9.2 तीव्रता
- सुमात्रा, इंडोनेशिया, 2004: 9.1 तीव्रता, 2,28,000 मौतें
- तोहोकू, जापान, 2011: 9.0 तीव्रता
- सेवेरो-कुरील्स्क, रूस, 1952: 9.0 तीव्रता
- चिली, 2010: 8.8 तीव्रता,
- रैट आइलैंड, यूएसए, 1965: 8.7 तीव्रता
- असम, भारत, 1950: 8.6 मेगावॉट, 4,800 मौतें
- अलेउतियन द्वीप, यूएसए, 1946: 8.6 तीव्रता, 159 मौतें
- हिंद महासागर, 2012: 8.6 तीव्रता
यह भी पढ़ें: खगोलीय घटना : इस साल पहली बार 20 मार्च को पूर्व से निकलेंगे सूर्यदेव, पश्चिम में सूर्यास्त
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की तरह करें स्पेस की सैर, ISRO दे रहा इंटर्नशिप
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें