/sootr/media/media_files/2025/03/28/zvcXKYMGYtcKGWJFssi4.jpg)
मध्यप्रदेश में अवैध रेत खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना का नाम इस मामले में सामने आया है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कृषि मंत्री ने हाल ही विधानसभा सत्र के दौरान रेत माफियाओं को पेट माफिया बताया था। अब इसी बीच गुरुवार रात उनके बेटे का नाम अवैध रेत खनन से जुड़ा है।
मंत्री के बेटे का नाम कैसे आया?
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वन विभाग ने एक डंपर पकड़ा, जिसमें अवैध रेत लदी हुई थी। जब ट्रक चालक से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह रेत मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना के प्लांट पर जा रही थी। अब इसी बयान को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
पेट माफिया' बेटे की करतूत: उमंग सिंघार
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मध्यप्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर! मंत्री जी के ‘पेट माफिया’ बेटे की करतूत! मुरैना में वन विभाग ने आधी रात को ट्रक पकड़ा, जिसमें अवैध रेत थी। ट्रक ड्राइवर ने कबूल किया कि वह कई दिनों से मंत्री जी के बेटे के कहने पर यह काम कर रहा था। यह रेत माफिया पुलिस और कानून से नहीं डरते।
मंत्री जी के 'पेट माफिया' बेटे की करतूत!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 28, 2025
मध्यप्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर! मुरैना में वन विभाग ने आधी रात को चंबल नदी से रेत लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा, जो मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के प्लांट पर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर ने खुद कबूला कि वह कई दिनों से यह अवैध काम… https://t.co/M2Tl99N60z
जीतू पटवारी ने भी बोला हमला
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि MP के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना इन दिनों रेती की खेती भी करवा रहे हैं! वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रक ड्राइवर के बयान इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं! चंबल नदी से अवैध रेत परिवहन के लिए मंत्री जी के पुत्र बंकू कंसाना के निर्देश हैं कि 'देर रात मुख्य मार्ग से बचते हुए कच्चे रास्तों से निकलना! कोई नहीं पकड़ेगा!
मप्र के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना इन दिनों रेती की खेती भी करवा रहे हैं! वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रक ड्राइवर के बयान इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 28, 2025
चंबल नदी से अवैध रेत परिवहन के लिए मंत्री जी के पुत्र बंकू कंसाना के निर्देश हैं कि 'देर रात मुख्य मार्ग से बचते हुए कच्चे… pic.twitter.com/Rhag2HpGsC
रेत माफियाओं को कानून का भी नहीं भय
एमपी में बीते कुछ सालों में सामने आई घटनाओं से साबित होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी चौपट है। मई 2024: शहडोल में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) महेंद्र बागरी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला था। नवंबर 2023 में शहडोल में पटवारी प्रशन्न सिंह की कुचलकर हत्या कर दी गई थी। 2023 शाजापुर में महिला खनन निरीक्षक और होमगार्ड्स पर हमला किया गया था।
यह भी पढ़ें...रेत माफिया पर मंत्री ऐदल कंसाना का अजीबोगरीब बयान, रेत माफिया को बताया पेट माफिया
यह भी पढ़ें..अवैध रेत खनन मामले में सामने आया मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का नाम, जानें पूरा मामला