रेत खनन मामले में सिंघार-पटवारी का हमला, मंत्री बोले- छवि धूमिल की जा रही

मध्यप्रदेश में अवैध रेत खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना का नाम इस घोटाले में सामने आया है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
jitu patwari umang singhar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में अवैध रेत खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना का नाम इस मामले में सामने आया है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कृषि मंत्री ने हाल ही विधानसभा सत्र के दौरान रेत माफियाओं को पेट माफिया बताया था। अब इसी बीच गुरुवार रात उनके बेटे का नाम अवैध रेत खनन से जुड़ा है।

मंत्री के बेटे का नाम कैसे आया?

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वन विभाग ने एक डंपर पकड़ा, जिसमें अवैध रेत लदी हुई थी। जब ट्रक चालक से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह रेत मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना के प्लांट पर जा रही थी। अब इसी बयान को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।

पेट माफिया' बेटे की करतूत: उमंग सिंघार

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मध्यप्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर! मंत्री जी के ‘पेट माफिया’ बेटे की करतूत! मुरैना में वन विभाग ने आधी रात को ट्रक पकड़ा, जिसमें अवैध रेत थी। ट्रक ड्राइवर ने कबूल किया कि वह कई दिनों से मंत्री जी के बेटे के कहने पर यह काम कर रहा था। यह रेत माफिया पुलिस और कानून से नहीं डरते।

जीतू पटवारी ने भी बोला हमला

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि MP के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना इन दिनों रेती की खेती भी करवा रहे हैं! वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रक ड्राइवर के बयान इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं! चंबल नदी से अवैध रेत परिवहन के लिए मंत्री जी के पुत्र बंकू कंसाना के निर्देश हैं कि 'देर रात मुख्य मार्ग से बचते हुए कच्चे रास्तों से निकलना! कोई नहीं पकड़ेगा!

यह भी पढ़ें...रेत माफिया ने किया खनिज जांच चौकी पर हमला, लाठी-डंडों से कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई

रेत माफियाओं को कानून का भी नहीं भय

एमपी में बीते कुछ सालों में सामने आई घटनाओं से साबित होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी चौपट है। मई 2024: शहडोल में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) महेंद्र बागरी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला था। नवंबर 2023 में शहडोल में पटवारी प्रशन्न सिंह की कुचलकर हत्या कर दी गई थी। 2023 शाजापुर में महिला खनन निरीक्षक और होमगार्ड्स पर हमला किया गया था।

यह भी पढ़ें...रेत माफिया पर मंत्री ऐदल कंसाना का अजीबोगरीब बयान, रेत माफिया को बताया पेट माफिया

यह भी पढ़ें..अवैध रेत खनन मामले में सामने आया मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का नाम, जानें पूरा मामला

MP News मध्य प्रदेश चंबल भिंड में रेत माफिया सक्रिय रेत माफिया Sand Mafia narmada sand mafia एमपी का बेखौफ रेत माफिया मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ऐदल सिंह कंषाना