/sootr/media/media_files/2025/03/28/T7teg922phQ7TerEC6qU.jpg)
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध रेत खनन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। चंबल नदी क्षेत्र में सक्रिय रेत माफिया के खिलाफ वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। गश्ती के दौरान पकड़े गए एक डंपर से न सिर्फ अवैध खनन का प्रमाण मिला, बल्कि उसमें लिप्त राजनैतिक संबंधों की ओर भी इशारा हुआ।
डंपर चालक दीवान ने पूछताछ में दावा किया कि यह डंपर प्रदेश सरकार में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का है। इस बयान से प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
रेत से भरा डंपर भागा, टायर फटने से पकड़ा गया
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चंबल नदी से अवैध रेत का खनन हो रहा है और उसे डंपरों के ज़रिए अन्य इलाकों में भेजा जा रहा है। टीम जब मौके पर पहुंची, तो एक डंपर तेजी से भागने लगा। इसी दौरान उसका टायर फट गया और वाहन चालक को धर दबोचा गया।
वन विभाग के अनुसार, यह डंपर जौरा, कैलारस और सबलगढ़ जैसे क्षेत्रों में सप्लाई के लिए जा रहा था। चालक ने बताया कि हर चक्कर के बदले उसे 1000 हजार मिलते थे।
खबर यह भी...रेत माफिया पर मंत्री ऐदल कंसाना का अजीबोगरीब बयान, रेत माफिया को बताया पेट माफिया
चालक के बयान से हुए ये बड़े खुलासे
पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने खुलासा किया कि ट्रक बंकू कंसाना का है, जो मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के पुत्र हैं। चालक के मुताबिक, हर दिन चंबल नदी से अवैध रूप से रेत निकाली जाती थी और उसे सड़क निर्माण के कार्य स्थल तक पहुंचाया जाता था। यह पूरा काम रात के समय किया जाता था ताकि अवैध गतिविधियों पर किसी की नजर न पड़े। देर रात रेत का परिवहन इसीलिए किया जा रहा था ताकि विभागीय जांच और कार्रवाई से बचा जा सके। जब्त किए गए ट्रक डंपर और उसमें भरी रेत की अनुमानित बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, क्योंकि इसमें सीधे तौर पर मंत्री पुत्र का नाम जुड़ने से अवैध खनन को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मंत्री ने रेत माफिया को पेट माफिया बताया था
बजट सत्र 2024-25 के दौरान मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने विधानसभा में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने ‘रेत माफिया’ को ‘पेट माफिया’ कहकर संबोधित किया था। इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब जब उनके बेटे का नाम अवैध खनन में सामने आया है, तो राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
खबर यह भी...पशु चारे की बोरियों में छिपाकर तस्करी, मुरैना में ट्रक से 6.20 करोड़ का गांजा बरामद
'मंत्री का बेटा अपना पेट भी रेत की माफियागिरी से ही पाल रहा है!'
वहीं इस मामले में एमपी कांग्रस में X पर कहा कि रेत माफिया को पेट माफिया कहने वाले मंत्री का बेटा अपना पेट भी रेत की माफियागिरी से ही पाल रहा है! ट्रक पर नाम, ड्राइवर का बयान, सब बता रहा है कि मंत्री का बेटा अवैध रेत परिवहन में शामिल है! अब जब मंत्री का घर ही रेत से चल रहा हो तो पुलिस कार्रवाई करे भी तो कैसे! और अपने ही बेटे को आखिर माफिया बोले भी कैसे, इसीलिए मंत्री ने पेट पालने की बात कही थी! इसी के साथ कांग्रस ने डंपर के चालक का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
रेत माफिया को पेट माफिया कहने वाले मंत्री का बेटा अपना पेट भी रेत की माफियागिरी से ही पाल रहा है!
— MP Congress (@INCMP) March 28, 2025
ट्रक पर नाम, ड्राइवर का बयान, सब बता रहा है कि मंत्री का बेटा अवैध रेत परिवहन में शामिल है!
अब जब मंत्री का घर ही रेत से चल रहा हो तो पुलिस कार्रवाई करे भी तो कैसे! और अपने ही बेटे… pic.twitter.com/v6P9gpHV5y
खबर यह भी...एमपी का पहला सोलर पावर स्टोरेज संयंत्र बनेगा मुरैना में, जानें और क्या मिला
वन विभाग ने सूचना पर की कार्रवाई
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य के अधीक्षक भूरा गायकवाड़ ने बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली थी। गश्ती के दौरान डंपर को पकड़ लिया गया। चालक के अनुसार यह एक राजनेता के बेटे का है। हमने डंपर और चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जांच जारी है।
NOTE- खबर लिखे जाने तक इस मामले में मंत्री या उनके बेटे का बयान सामने नहीं आया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक