एमपी का पहला सोलर पावर स्टोरेज संयंत्र बनेगा मुरैना में, जानें और क्या मिला

मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में मुरैना में प्रदेश का पहला सोलर पावर स्टोरेज संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं और सिंचाई योजनाओं को भी मंजूरी मिली है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
madhya-pradesh-budget-solar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश सरकार ने मुरैना जिले में प्रदेश का पहला सोलर पावर स्टोरेज संयंत्र स्थापित करने का ऐलान किया है। यह संयंत्र प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सरकार ने इस परियोजना के लिए बजट भी आवंटित किया है, जिससे मुरैना में ऊर्जा आपूर्ति में सुधार और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

मुरैना में सड़क निर्माण की नई परियोजनाएं

मुरैना जिले के लिए कई नई सड़क निर्माण परियोजनाओं की मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं में बधरेटा-रतनपुर मार्ग, जखोड़ा-बरई मार्ग और बुढ़ावली-रसोंधना हार मार्ग सहित कुल 14 प्रमुख मार्ग शामिल हैं। यह सड़कें जिले के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के साथ-साथ परिवहन की गति और स्थानीय विकास को भी बढ़ावा देंगी।

ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर के फंड ऑडिट ऑफिस में करोड़ों रुपए का घोटाला, 4 पर हुई FIR

बजट में अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

  1. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
    2. जल जीवन मिशन के लिए 17 हजार 135 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति की सुविधा बढ़ाई जाएगी।
    3. मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना के तहत 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
    4. प्रदेश में अगले 5 वर्षों में 1 लाख किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही 500 रेलवे ओवर ब्रिज और 
    फ्लाईओवर निर्माण की योजना भी है।
    5. सिंचाई परियोजनाओं के लिए 17 हजार 863 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है, जिससे 7 लाख 2 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए... होली पर चढ़ गया है भांग का नशा, उतारने में काम आएंगे ये असरदार उपाय

राज्य के आर्थिक दृष्टिकोण से बजट

वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 4.66 प्रतिशत रहने का अनुमान है, और राजकोषीय घाटा 78 हजार 902 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा, केंद्र सरकार से 11 हजार करोड़ रुपए का दीर्घकालिक ब्याज रहित ऋण सहायता मिलने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन 5.89 फीसदी और मांस-अंडा उत्पादन 9.65 फीसदी बढ़ा

ये खबर भी पढ़िए... विधायक सचिन यादव का आरोप- रिजल्ट रोककर पिछड़ा वर्ग का हक मार रही सरकार

MP News मध्य प्रदेश मुरैना न्यूज एमपी हिंदी न्यूज बजट 2025 hindi news एमपी बजट 2025