मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन 5.89 फीसदी और मांस-अंडा उत्पादन 9.65 फीसदी बढ़ा

मध्य प्रदेश की गिनती देश के तीसरे सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक राज्य के तौर पर होती रही है। लेकिन, ताजा रिपोर्ट के आंकड़े नई स्थिति को उजागर करने वाले हैं। 2023-24 में दुग्ध उत्पादन की वार्षिक दर 5.98 प्रतिशत रही है

author-image
Sanjay Sharma
New Update
Madhya Pradesh milk production

Madhya Pradesh milk production

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 में अंडे और मांस का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। सत्र के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार आंकड़े बताते हैं बीते सत्र में जहां दूध के उत्पादन 5.89 प्रतिशत रही है वहीं अंडे और मांस की उत्पादन दर 9.65 दर्ज की गई है। हालांकि इस अवधि में प्रदेश में पशुधन में भी इजाफा हुआ है।  विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार दूध के मुकाबले अंडे और मांस का प्रोडक्शन ज्यादा बढ़ा है। 

मध्य प्रदेश की गिनती देश के तीसरे सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक राज्य के तौर पर होती रही है। लेकिन, ताजा रिपोर्ट के आंकड़े नई स्थिति को उजागर करने वाले हैं। 2023-24 में दुग्ध उत्पादन की वार्षिक दर 5.98 प्रतिशत रही है जबकि अंडे के उत्पादन में 9.65 फीसदी का इजाफा हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए... बजट की राशि इसलिए बढ़ाई गई ताकि... बजट को लेकर क्या बोले जीतू पटवारी, जानें

इस अवधि में अंडे का उत्पादन करीब 3491.85 लाख रहा है और अंडे की उपलब्धता हर साल करीब 40 अंडे रिकॉर्ड की गई है। यह संख्या साल 2022 के मुकाबले  9.65 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, इस अवधि में राज्य में पशुधन में भी वृद्धि हुई है लेकिन 0.03 प्रतिशत के साथ यह आंकड़ा सीमित है।  

ये खबर भी पढ़िए... लाड़ली बहनों को केंद्र की तीन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, मोहन सरकार ने बजट में किया ऐलान

दूध से ज्यादा बढ़ा मांस का उत्पादन  

प्रदेश में 2023-24 में मीट का उत्पादन करीब 15 हजार 225 हजार टन रहा है। जो कि 2022-23 के मुकाबले 9.57 फीसदी ज्यादा है। मीट प्रोडक्शन में इस तेजी में सबसे अहम मुर्गा-मुर्गी रहे हैं। मांस उत्पादन में इनका हिस्सा 42 फीसदी दर्ज किया गया है। जबकि बकरी के मांस की भागीदारी 28 फीसदी रही है।

ये खबर भी पढ़िए... SBI Vacancy 2025 : हर महीने 1 लाख तक सैलरी पाने का मौका, जानें आवेदन की प्रक्रिया

दूध उत्पादन के मामले में प्रदेश तीसरे पायदान पर रहा है। प्रदेश में वित्त वर्ष 2021-22 में दूध का उत्पादन 201.22 लाख टन और 2022-23 के दौरान 213.26 लाख टन रहा था। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में इसके उत्पादन की दर अंडे और मांस के मुकाबले करीब सवा चार फीसदी पिछड़ी है। हालांकि, दूध उत्पादन में प्रदेश में 5.98 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। दुग्ध उत्पादन में सबसे अधिक योगदान भैंसा का रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... सिंधिया समर्थक 2 मंत्रियों का बजट घटा, महिला मंत्रियों को 10 हजार करोड़ ज्यादा मिले

MP News एमपी सरकार मध्यप्रदेश विधानसभा एमपी हिंदी न्यूज milk दूध उत्पादन बजट 2025 hindi news एमपी बजट 2025