नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग में सोनिया-राहुल ने कमाए 142 करोड़ रुपए: ED

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को बताया कि नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने 142 करोड़ रुपये की कमाई की है।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Rs 142 crore in proceeds of crime: ED
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
नेशनल हेराल्ड केस में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कथित तौर पर 142 करोड़ रुपये की आपराधिक आय से लाभ उठाया। ED ने दावा किया कि यंग इंडियन ने AJL से केवल 50 लाख रुपये में लगभग 90.25 करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल की। यह संपत्ति और इससे होने वाली किराये की आय अपराध की आय मानी जानी चाहिए। विशेष जज विशाल गोगने माली की सुनवाई कर रहे हैं।
ED के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी, जिनके पास YIL में 76% हिस्सेदारी है, ब्रीच ऑफ ट्रस्ट के
आरोपी हैं। पिछले महीने ED ने सोनिया, राहुल समेत अन्य पर 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए चार्जशीट दाखिल की थी।

कोर्ट ने जारी किया नोटिस

राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में  Congress के सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोड़ा और अन्य को नोटिस जारी किया है। ED ने कहा कि आपराधिक गतिविधि के माध्यम से प्राप्त संपत्ति अपराध की आय मानी जाएगी, जिसमें न केवल संपत्ति बल्कि उससे होने वाली आय भी शामिल है। 
ये भी पढ़ें:

क्या है पूरा मामला

  • जवाहर लाल नेहरू द्वारा 1938 में शुरू किया गया नेशनल हेराल्ड अखबार एजेएल कंपनी द्वारा प्रकाशित किया जाता था।
  • 2010 में इस कंपनी को सोनिया गांधी और राहुल गांधी की हिस्सेदारी वाली यंग इंडिया कंपनी ने खरीद लिया।
  • 2012 में बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका लगाते सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे पर नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी से हड़पने का आरोप लगाया था।
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने इन नेताओं के खिलाफ 2000 करोड़ रुपए की कंपनी को मात्र 50 लाख रुपए में खरीदने के लिए आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी।
  • कोर्ट ने सोनिया, राहुल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ जून 2014 में समन जारी किया।  
  • ED ने अगस्त 2014 में मामले में कार्यवाही करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस दर्ज किया।
  • दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने दिसंबर 2015 में सोनिया गांधी,  राहुल गांधी और दूसरे सभी आरोपियों को जमानत दे दी।
  • नेशनल हेराल्ड केस में 2022 में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से लंबे समय तक पूछताछ की गई थी।
  • 2023-24 में ईडी ने संपत्ति ज़ब्त करनी शुरू कर दी।
  • अप्रैल 2025 में ईडी ने 661 करोड़ रुपए की कुर्क संपत्ति को ज़ब्त करने के लिए नोटिस जारी किया।

भोपाल में भी है जमीन

1981 में कांग्रेस सरकार ने भोपाल में प्रेस काम्प्लेक्स में नेशनल हेराल्ड अख़बार के लिए एक एकड़ भूमि एक लाख रुपए में 30 साल की लीज पर आवंटित की थी। उस समय एजेएल अंग्रेजी दैनिक नेशनल हेराल्ड, हिंदी दैनिक नवजीवन और उर्दू दैनिक कौमी आवाज यहाँ से प्रकाशित करता था। बाद में इसका इस्तेमाल कथित तौर पर समाचार पत्रों के प्रकाशन के बजाय दूसरे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा। 30 साल पूरे होने पर जब वर्ष 2011 में लीज नवीनीकरण का आवेदन भोपाल विकास प्राधिकरण के पास आया तो लीज को निरस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। इसके विरोध में नेशनल हेराल्ड का प्रबंधन न्यायालय पहुंच गया। 
Money Laundering राहुल गांधी CONGRESS सोनिया गांधी ED नेशनल हेराल्ड