शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के आने से लगे संसद सत्र में NEET के नारे

कांग्रेस ने पिछले हफ्ते परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की भी मांग की है। उनके शपथ लेने के दौरान विपक्ष ने जमकर हमला किया और NEET NEET के नारे भी लगाए।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
erer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो चुका है। लोकसभा का यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। सत्र के 10 दिन में कुल 8 बैठकें होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्री परिषद के 58 मंत्री सांसद पद की शपथ ले चुके हैं। 

इसके बाद अलग-अलग राज्यों के सांसद एल्फाबेटिकल ऑर्डर में शपथ लेंगे। यानी अंडमान के सांसदों का क्रम सबसे पहले आएगा। पश्चिम बंगाल के सांसद सबसे आखिर में शपथ लेंगे। इसके बाद 25 जून को 264 सांसद शपथ लेंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा

18वीं लोकसभा में एनडीए के पास 293 सीटों के साथ बहुमत है, जबकि भाजपा के पास 240 सीटें हैं। विपक्षी इंडिया ब्लॉक के पास 234 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं।

26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का होगा चुनाव

26 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। नए अध्यक्ष के चुने जाने तक, प्रोटेम स्पीकर बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब लोकसभा के पहले कुछ सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। स्पीकर का चुनाव साधारण बहुमत से होता है।  

ये भी पढ़ें...

ओंकारेश्वर मंदिर में VIP दर्शन पर रोक, जानिए कैसी है नई व्यवस्था

विपक्ष उठा सकता है पेपर लीक का मुद्दा 

कांग्रेस ने पिछले हफ्ते परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की भी मांग की है।

संसद के पहले सत्र में हंगामा भी देखने को मिल सकता है। विपक्ष द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं NEET और NET में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाया जा सकता है।

बढ़ते विवाद के बीच, केंद्र ने शनिवार को NTA के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए सात सदस्यीय पैनल का गठन किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और विपक्ष छात्रों के लिए न्याय करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा। 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र | eighteenth loksabha first session | NEET and NET paper leak

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

thesootr links

 

18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र eighteenth loksabha first session विपक्ष उठा सकता है पेपर लीक का मुद्दा NEET and NET paper leak