New Update
/sootr/media/media_files/nP3z5jA86XPy9g1x2i7C.png)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Whatsapp यूजर्स सावधान! अगर आप भी वॉट्सऐप पर किसी की चुगली करते हैं तो संभल जाइए। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने WhatsApp पर गंभीर आरोप लगाया है। मस्क के इस आरोप से एक बार फिर से वॉट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं।
ये भी पढ़िए...
मंत्री के बंगले पर प्रकृति का अजूबा...नीम के पेड़ पर लटक रहे आम के रसीले फल
मस्क ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेली रात को वॉट्सऐप यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करता है। कुछ लोग यह सोचते हैं कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। मस्क के इस बयान ने वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को चिंता में डाल दिया है। एलन मस्क ने कहा कि चोरी किए गए डेटा का इस्तेमाल टारगेट एडवरटाइजिंग के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कंपनी यूजर्स को कस्टमर की बजाय प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करती है।
WhatsApp exports your user data every night.
— Elon Musk (@elonmusk) May 25, 2024
Some people still think it is secure. https://t.co/LxDs7t7HSv
ये भी देखें...
Badshah - HoneySingh की सालों पुरानी लड़ाई का हुआ अंत #viralvideo #shorts
यह पहला मौका नहीं जब एलन मस्क ने META पर कोई आरोप लगाया हो। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मस्क ने मेटा पर अपने प्लेटफॉर्म में कैंपेन चलाने वाले एडवरटाइजर्स ( Advertisers ) का श्रेय लेने का आरोप लगाया था। फिलहाल अभी तक मेटा या फिर वॉट्सऐप की तरफ से एलन मस्क के इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें...
300 से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं, सहकारिता आयुक्त के आदेश को भी किया दरकिनार