जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग ( District Cooperative Bank ) में 300 से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जागेश्वर साहू ने बताया कि बैंक हमारे साथ तानाशाही रवैया अपना रहा है। कहा जा रहा है कि दुर्ग ब्रांच को 3 प्रतिशत की ब्याज अनुदान राशि हर एक सहकारी समिति को देना है, लेकिन सहकारिता आयुक्त के आदेश के बाद भी ये नहीं दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले में 311 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां संचालित है। इस समितियों में लगभग 300 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। यहां जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की तानाशाही रवैया ( cooperative bank facing problem ) की वजह इन सभी कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़े हैं।
केंद्रीय सहकारी बैंक दुर्ग नहीं दे रहा अनुदान राशि
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जागेश्वर साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में जिला सहकारी बैंक द्वारा सभी शाखाओं को राशि नियमित रूप से दी जा रही है। लेकिन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति को उनके हिस्से की मिलने वाली तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि केंद्रीय सहकारी बैंक दुर्ग द्वारा नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारी संघ ने कई बार दूसरे केंद्रीय बैंक का हवाला दिया, लेकिन उसके बाद भी मनमाना रवैया अपनाते हुए काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
डिज्नीलैंड मेले में आए तीन व्यापारियों की संदिग्ध मौत, रात में चिकन करी खाकर सोए थे
सहकारिता आयुक्त के आदेश को भी किया दरकिनार
सहकारिता आयुक्त मुकेश ध्रुव ने केंद्रीय सहकारी बैंक दुर्ग को ब्याज अनुदान राशि जारी करने का आदेश दिया है। इसके बाद भी उनके आदेश की अवहेलना की जा रही है।
कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी करेंगी कार्रवाई
इसे लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के प्राधिकृत अधिकारी और जिला कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने इस संबंध में कोई भी जानकारी होने से मना किया है। उन्होंने कहा कि जल्द वो इस पर जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगी।
ये भी पढ़िए...
thesootr links