/sootr/media/media_files/2025/03/07/RKPowA0KyLJKu9bvBS72.jpeg)
SpaceX के स्टारशिप (Starship) की आठवीं परीक्षण उड़ान (8th Test Flight) के दौरान बड़ा हादसा हुआ। लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद, स्टारशिप का स्पेसएक्स (SpaceX) से संपर्क टूट गया और यह हवा में ही विस्फोट कर गया। हालांकि, कंपनी इसे पूरी तरह असफल नहीं मान रही है। हालांकि दावा किया जा रहा इससे मस्क को लगभग 1568 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
स्टारशिप लॉन्च कुछ मिनटों बाद फटा
SpaceX का मेगा रॉकेट "स्टारशिप" (Starship) लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद संपर्क टूटने के कारण आसमान में ही फट गया। यह परीक्षण उड़ान टेक्सास के "बोका चीका" (Boca Chica) लॉन्च पैड से की गई थी। एलन मस्क (Elon Musk) ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक "X" हैंडल पर साझा किया और इसे भविष्य के मिशनों के लिए ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया।
खबर यह भी...एलन मस्क 14वीं बार बने पिता, पार्टनर ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा
कैसे हुआ हादसा?
SpaceX ने 7 मार्च 2025 को स्टारशिप की 8वीं परीक्षण उड़ान लॉन्च की थी। लॉन्च के शुरुआती क्षणों में सब कुछ सामान्य था और सुपर हेवी बूस्टर (Super Heavy Booster) ने सफलतापूर्वक स्टारशिप से अलग होकर समुद्र में लैंड किया। लेकिन, कुछ ही मिनटों बाद स्पेसएक्स और स्टारशिप के बीच संपर्क टूट गया, जिससे यह अनियंत्रित हो गया और अंतरिक्ष में प्रवेश करने से पहले ही विस्फोट हो गया।
Elon Musk को लगा बड़ा झटका, SpaceX का स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के तुरंत बाद बना आग का गोला।#ElonMusk #SpaceX #Starship #Rocket #viralvideo #TheSootr | @elonmusk @SpaceX pic.twitter.com/Wd7pGfGBaY
— TheSootr (@TheSootr) March 7, 2025
SpaceX ने क्या कहा?
हालांकि यह घटना अप्रत्याशित थी, लेकिन SpaceX ने इसे असफल करार नहीं दिया। कंपनी ने कहा कि उन्होंने इस परीक्षण के जरिए रॉकेट के Reusable Rocket System पर महत्वपूर्ण डेटा जुटाया है, जो भविष्य में मंगल (Mars) और चंद्रमा (Moon) मिशनों में मदद करेगा।
खबर यह भी...बाइडेन ने रोका था सुनीता विलियम्स का रेस्क्यू? एलन मस्क-एस्ट्रोनॉट की भिड़ंत से खुला राज
एलन मस्क का बयान
एलन मस्क ने "X" पर पोस्ट करते हुए लिखा कि स्टारशिप की यह उड़ान हमारे लिए एक बड़ा कदम थी। इससे हमें अपनी प्रणाली को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। हमने कई अहम डेटा प्राप्त किए हैं और अगले परीक्षण के लिए तैयार हैं।
पिछली घटना के बाद किए गए थे बदलाव
जनवरी में हुए पिछले परीक्षण के दौरान ईंधन रिसाव से रॉकेट में आग लग गई थी, जिससे उसे नष्ट करना पड़ा। इस घटना के बाद स्पेसएक्स ने स्टारशिप के डिजाइन में कई सुधार किए, जिनमें फ्लैप्स, कंप्यूटर और ईंधन प्रणाली का उन्नयन शामिल था। इसके बावजूद, हालिया उड़ान असफल रही। अब कंपनी इस दुर्घटना की जांच करेगी और भविष्य की रणनीति तय करेगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका बुला रहा है… डोनाल्ड ट्रंप देने वाले हैं गोल्डन वीजा, बस करना होगा ये काम
मून और मार्स मिशन पर चल रहा काम
SpaceX स्टारशिप को भविष्य में मंगल और चंद्रमा (Moon and Marse) पर इंसानों को भेजने के मिशनों के लिए विकसित कर रही है। कंपनी पुन: प्रयोग करने योग्य रॉकेट (Reusable Rocket) को ही मिशन में रखती है। जो रॉकेट ब्लास्ट हुआ है वह भी 100% रीयूज करने योग्य है, जिससे अंतरिक्ष यात्रा की लागत में भारी कमी आएगी। सुपर हेवी बूस्टर (Super Heavy Booster): इस उड़ान में बूस्टर का सफल परीक्षण हुआ, जिससे SpaceX को नई तकनीक पर काम करने में मदद मिलेगी।