/sootr/media/media_files/2025/02/21/kNaDg2DKWKXKVol3JdO1.jpg)
elon-musk-astronaut-fight Photograph: (thesootr)
एलन मस्क अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने डेनिश एस्ट्रोनॉट एंड्रियास मोंगेनसन के साथ सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। मामला भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी से जुड़ा है, जो पिछले साल जून से ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) में फंसे हुए हैं।
मस्क ने दावा किया कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स उन्हें पहले ही वापस ला सकती थी, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने यह रोक दिया। जब एंड्रियास मोंगेनसन ने इस दावे को झूठ बताया, तो मस्क ने उन्हें ‘बेवकूफ’ और ‘मूर्ख’ कह दिया।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर महीनों से अंतरिक्ष में फंसे
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर जून 2024 में 8 दिन के लिए ISS गए थे। उन्हें बोइंग स्टारलाइनर यान का परीक्षण करना था, लेकिन यान में थ्रस्टर संबंधी तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते यह मिशन आठ दिनों से बढ़कर आठ महीने लंबा हो गया।
मस्क ने बाइडेन प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
हाल ही में एलन मस्क ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि बाइडेन प्रशासन ने जानबूझकर सुनीता विलियम्स और उनके साथी को अंतरिक्ष में फंसा दिया। उन्होंने यह दावा किया कि स्पेसएक्स बहुत पहले ही उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी।
ये खबर भी पढ़ें...
एलन मस्क की टेस्ला अब भारत में भी देगी नौकरियां, जानिए कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती
डेनिश एस्ट्रोनॉट एंड्रियास मोंगेनसन ने मस्क पर साधा निशाना
मस्क के इस दावे पर डेनिश एस्ट्रोनॉट एंड्रियास ‘एंडी’ मोंगेनसन ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे झूठ बताया। उन्होंने लिखा कि यह पूरी तरह झूठ है! और यह उस व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है, जो मुख्यधारा के मीडिया से ईमानदारी की उम्मीद करता है!
ये खबर भी पढ़ें...
एलन मस्क के विभाग DOGE का बड़ा फैसला : भारत के चुनावों में हो रही 180 करोड़ की फंडिंग रोकी
मस्क का कड़ा जवाब: ‘आप पूरी तरह मूर्ख हैं’
मस्क ‘एंडी’ मोंगेनसन की इस प्रतिक्रिया से नाराज हो गए और उन्हें ‘बेवकूफ’ और ‘मूर्ख’ तक कह दिया। उन्होंने कहा कि स्पेसएक्स उन्हें कई महीने पहले वापस ला सकता था। मैंने बाइडेन प्रशासन को सीधा प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। यह पूरा मामला राजनीतिक कारणों से रोका गया। बेवकूफ!
ये खबर भी पढ़ें...
अमेरिका में पीएम मोदी का स्वागत, ब्लेयर हाउस में एलन मस्क और तुलसी गबार्ड से की चर्चा
एंडी मोंगेनसन का एलन मस्क को पलटवार
मोंगेनसन ने मस्क के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि एलन, मैं आपकी और आपकी उपलब्धियों की बहुत इज्जत करता हूं, खासतौर पर स्पेसएक्स और टेस्ला के लिए, लेकिन आपको पता है कि सुनीता और बुच ‘क्रू-9’ के साथ लौट रहे हैं, जो कि पिछले सितंबर से तय था। अगर आप सच में उन्हें वापस लाना चाहते, तो कोई रेस्क्यू शिप भेज सकते थे!
ये खबर भी पढ़ें...
रेल मंत्रालय सख्त... 'X' को दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के वीडियो 36 घंटे में हटाने का आदेश
19 मार्च को लौटेंगे सुनीता और बुच
आखिरकार, नासा ने घोषणा की है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च 2025 को वापस लौटेंगे। वे ड्रैगन कैप्सूल के जरिए धरती पर उतरेंगे, जो कि पहले से ISS में मौजूद है।