एलन मस्क की टेस्ला अब भारत में भी देगी नौकरियां, जानिए कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती

क्या आप टेस्ला में काम करने का सपना देखते हैं? जानिए किन स्किल्स, डिग्री और एक्सपीरियंस के साथ आप इस ग्लोबल इनोवेटिव कंपनी का हिस्सा बन सकते हैं...

author-image
Kaushiki
New Update
TESLA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल और सस्टेनेबल एनर्जी कंपनी में से एक है। यह कंपनी एलॉन मस्क के नेतृत्व में लगातार नए इनोवेशन कर रही है और दुनिया भर से ब्रिलियंट लोगों को अपने साथ जोड़ रही है। भारत के कई युवा भी इस कंपनी में काम करने का सपना देखते हैं, लेकिन यहां नौकरी पाना आसान नहीं होता। टेस्ला में नौकरी के लिए केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि सही स्किल्स, एक्सपीरियंस और इनोवेशन की सोच भी जरूरी है।

PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की अमेरिका में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के कुछ समय बाद ही टेस्ला ने भारत में आधिकारिक रूप से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने भारत में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि, कंपनी की फैक्ट्री शुरू होने को लेकर अभी कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इन नौकरियों की पेशकश से यह संकेत मिलता है कि जल्द ही भारत में टेस्ला कारों की एंट्री हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने कहा- भारत में जल्द खुलेगा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव 

इस सेक्टर में काम करने के मौके

टेस्ला में अलग-अलग सेक्टर में काम करने के मौके होते हैं। कंपनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, बिजनेस ऑपरेशन्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों की भर्ती करती है। यहां तक कि मार्केटिंग, फाइनेंस और सप्लाई चेन में भी नौकरियां अवेलेबल होती हैं। अगर कोई भारतीय युवा टेस्ला में नौकरी करना चाहता है, तो उसे अपने फील्ड से जुड़ी शिक्षा और स्किल्स को एडवांस्ड करना होगा।

नई नीति से आसान होगी टेस्ला की एंट्री

टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर अब तक सबसे बड़ी बैरियर इम्पोर्ट ड्यूटी  थी, जो विदेशों में बनी कारों पर लागू होता है। पहले इस मुद्दे को लेकर कई बार बातचीत विफल हो चुकी थी। लेकिन हाल ही में भारत सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 40 हजार डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड इलेक्ट्रिक कारों पर इम्पोर्ट चार्ज को 110% से घटाकर 70% कर दिया है।

इसके अलावा, सरकार की नई नीति के मुताबिक, वे इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता जो भारत में कम से कम 4,150 करोड़ रूपए (500 मिलियन डॉलर) का निवेश करेंगे, उन्हें इम्पोर्ट ड्यूटी में छूट दी जाएगी। यह कदम टेस्ला सहित अन्य इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए भारत में उत्पादन को बढ़ावा देने का एक जरूरी मौका देता है।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग

सरकार द्वारा किए गए इन बदलावों के बाद, टेस्ला के जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने की उम्मीद बढ़ गई है। टेस्ला भारत में जॉब पोस्टिंग जारी करने से यह साफ संकेत मिलता है कि कंपनी अपने बिजनेस एक्सपैंशन की तैयारी कर रही है। भारत वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनहाउस गैस एमिटर है। 2070 तक नेट जीरो कार्बन ऐमिशन्स के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसके अलावा, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए, भारत टेस्ला के लिए एक जरूरी बाजार बन सकता है।

एक्सीलेंट इंजीनियरों की जरूरत

टेस्ला को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों और बैटरियों को और बेहतर बनाने के लिए एक्सीलेंट इंजीनियरों की जरूरत होती है। इस क्षेत्र में कई पदों के लिए अलग-अलग क्वॉलिफिकेशन्स रिक्वायर्ड होती है।

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 
  • इसी तरह मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट या मास्टर्स डिग्री की जरूरत होती है।
  • टेस्ला में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का भी बड़ा इम्पोर्टेंस है। 
  • कंप्यूटर साइंस या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस क्षेत्र में अप्लाई कर सकते हैं।
  • रोबोटिक्स इंजीनियर बनने के लिए रोबोटिक्स, मेकाट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस में डिग्री जरूरी होती है। 
  • इसी तरह मैन्युफैक्चरिंग स्पेशलिस्ट बनने के लिए इंडस्ट्रियल या मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में डिग्री जरूरी होती है।

ये खबर भी पढ़ें..

NBCC Recruitment 2025 : सरकारी कंपनी में निकली जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती

बिजनेस में करियर

  • टेस्ला एक मल्टीनेशनल कंपनी है, इसलिए इसके व्यापार और ऑपरेशन को स्किलफुल्ली चलाने के लिए कई अनुभवी लोगों की जरूरत होती है।
  • अगर आप सप्लाई चेन मैनेजर बनना चाहते हैं तो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या लॉजिस्टिक्स में बैचलर डिग्री या MBA होना चाहिए।
  • फाइनेंस और अकाउंटिंग में करियर बनाने के लिए फाइनेंस, अकाउंटिंग या इकोनॉमिक्स में बैचलर या मास्टर डिग्री जरूरी होती है।
  • मार्केटिंग और सेल्स में नौकरी के लिए मार्केटिंग या बिजनेस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें..

KVS Recruitment : जबलपुर केवीएस में शिक्षक के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

टेक्निशियन के लिए नौकरी

  • टेस्ला को क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों की भी जरूरत होती है। 
  • प्रोडक्ट डिजाइन और ग्राफिक डिजाइन जैसी नौकरियां यहां मौजूद हैं।
  • इंडस्ट्रियल या प्रोडक्ट डिजाइन में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार प्रोडक्ट डिजाइनर के रूप में अप्लाई कर सकते हैं।
  • ग्राफिक डिजाइन या विजुअल कम्युनिकेशन में डिग्री वालों के लिए ग्राफिक डिजाइनर की भूमिका होती है।
  • मैनटेनेंस टेक्निशियन बनने के लिए HVAC, मेकाट्रॉनिक्स या मैकेनिकल सिस्टम में सर्टिफिकेशन या एसोसिएट डिग्री जरूरत होती है।
  • बैटरी टेक्निशियन बनने के लिए केमिस्ट्री या इलेक्ट्रॉनिक्स में सर्टिफिकेशन या एसोसिएट डिग्री की जरूरत होती है।

लिंक्डइन पर टेस्ला की जॉब वैकेंसी

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में विभिन्न सेक्टर्स के लिए नौकरियों के आवेदन मांगे हैं। LinkedIn पर जारी पोस्ट के मुताबिक, इन भर्तियों में कस्टमर सपोर्ट से लेकर बैकएंड ऑपरेशंस तक कई इम्पोर्टेन्ट रोल्स शामिल हैं। भारत में निकाले गए कुछ प्रमुख पद इस प्रकार हैं:

  • ऑर्डर ऑपरेशंस विशेषज्ञ
  • सर्विस टेक्निशियन
  • कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट
  • बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट
  • सर्विस मैनेजर
  • स्टोर मैनेजर
  • कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर
  • कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर
  • ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट
  • इनसाइड सेल्स एडवाइजर

नौकरी के लिए कैसे करें अप्लाई

  • टेस्ला में नौकरी के लिए आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.tesla.com पर जाकर अवेलेबल जॉब्स को देखना होगा। 
  • इसके अलावा, आप LinkedIn और अन्य जॉब पोर्टल्स पर भी टेस्ला की वैकेंसी देख सकते हैं। 
  • आवेदन करने के लिए आपको अपना अपडेटेड रिज्यूमे और कवर लेटर तैयार रखना होगा।

ये खबर भी पढ़ें..

NRRMS भर्ती 2025 : यूपी में 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 20 फरवरी तक करें आवेदन

FAQ

क्या टेस्ला में भारत से आवेदन किया जा सकता है?
हां, टेस्ला की भारत में भी वैकेंसी निकलती हैं और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या फ्रेशर्स टेस्ला में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
हां, टेस्ला समय-समय पर फ्रेशर्स के लिए इंटर्नशिप और एंट्री-लेवल जॉब्स निकालती है।
क्या टेस्ला में केवल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले ही काम कर सकते हैं?
नहीं, टेस्ला में बिजनेस, मार्केटिंग, फाइनेंस और डिजाइन से जुड़े लोगों के लिए भी अवसर होते हैं।
टेस्ला में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
टेस्ला की ऑफिसियल वेबसाइट और अन्य जॉब पोर्टल्स पर जाकर आप जॉब्स देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news जॉब्स न्यूज टेस्ला का भारत में प्लांट टेस्ला कंपनी टेस्ला एलन मस्क एलन मस्क की कंपनी टेस्ला JOBS 2025 PM मोदी Elon Musk PM Narendra Modi एजुकेशन न्यूज