/sootr/media/media_files/2025/02/18/2w3sCaEWQgN2Axc0NdVp.jpg)
अगर आप मध्य प्रदेश में शिक्षक की सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। हाल ही में प्रदेश के जबलपुर में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में टीजीटी, पीजीटी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी तक ऑफिशियल बेवसाइट jabalpurgcf.kvs.ac.in आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस भर्ती की सभी जानकारी देंगे।
पदों की जानकारी
- पीजीटी (PGT)
- टीजीटी (TGT
- पीआरटी (PRT)
- बाल वाटिका शिक्षक (Bal Vatika Teacher)
- विशेष शिक्षक (Special Educator)
- परामर्शदाता (Counsellor)
- नर्स (Nurse)
- चिकित्सक (Doctor)
- व्यावसायिक प्रशिक्षक (Vocational Instructor)
- कंप्यूटर प्रशिक्षक (Computer Instructor)
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
- पीजीटी (PGT): संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बी.एड. (B.Ed.)।
- टीजीटी (TGT): संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड. (B.Ed.), सीटीईटी (CTET)।
- कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science): 50% अंकों के साथ एम.एससी (M.Sc.) (कंप्यूटर साइंस) या एमसीए (MCA)।
- प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher): 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक और बी.एड./डी.एड. (B.Ed./D.Ed.), सीटीईटी (CTET) ।
- परामर्शदाता (Counsellor): बी.ए./बी.एससी (B.A./B.Sc.) (मनोविज्ञान) और मार्गदर्शन व परामर्श में डिप्लोमा।
- विशेष शिक्षक (Special Educator): भारतीय पुनर्वास परिषद (Rehabilitation Council of India) के अनुसार योग्यता।
- योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor): 50% अंकों के साथ स्नातक और योग शिक्षण में प्रमाणपत्र।
- कला और शिल्प शिक्षक (Art and Craft Teacher): 50% अंकों के साथ स्नातक और चित्रकला, संगीत, नृत्य या मूर्तिकला में प्रमाणपत्र।
- संगीत शिक्षक (Music Teacher): 50% अंकों के साथ स्नातक और संगीत, नृत्य या मूर्तिकला में प्रमाणपत्र।
- खेल प्रशिक्षक (Sports Instructor): भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) से खेल में प्रमाणपत्र या बी.पी.एड. (B.P.Ed.)।
- कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator): पीजीडीसीए (PGDCA)/बीसीई (BCE) या समकक्ष।
सैलरी
-
केन्द्रीय विद्यालय के नियमों के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
ये भी पढ़े
MP में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया
आयु सीमा
- 18 साल से 65 साल
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
ये भी पढ़े
Bhopal AIIMS Jobs : प्रदेश के बड़े संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का गोल्डन चांस
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों की प्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करें। इंटरव्यू
और रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 9:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से निम्नलिखित पते पर पहुंचें:
केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 जीसीएफ जबलपुर (Kendriya Vidyalaya No. 1 GCF Jabalpur)
जीसीएफ एस्टेट, साउथ सिविल लाइन्स, पिन - 482011
ये भी पढ़े
Jobs in BHEL : कई पदों पर भर्ती का मौका, एक लाख तक मिलेगी सैलरी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक