MP BHEL Recruitment 2025 : अगर आप मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) ने 2025 के लिए भर्ती नोटफिकेशन जारी की है। इस भर्ती में इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee) और सुपरवाइजर ट्रेनी (Supervisor Trainee) पद शामिल हैं। कुल 400 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2025 तक ऑफिशियल बेवसाइट careers.bhel.in/index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की जानकारी
- इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee)
- सुपरवाइजर ट्रेनी (Supervisor Trainee)
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee): B.Tech/B.E/ पांच साल की मास्टर डिग्री
- सुपरवाइजर ट्रेनी (Supervisor Trainee): डिप्लोमा 65% CGPA / SC/ST 60% CGPA
ये भी पढ़ें
इस राज्य में निकली बंपर पदों पर शिक्षक भर्ती, मिलेगी तगड़ी सैलरी
सैलरी
इंजीनियर ट्रेनी
- प्रशिक्षण अवधि: ₹50,000 से ₹1,60,000
- प्रशिक्षण के बाद: ₹60,000 से ₹1,80,000
- वार्षिक CTC: ₹12 लाख
सुपरवाइजर ट्रेनी
- प्रशिक्षण अवधि: ₹32,000 से ₹1,00,000
- प्रशिक्षण के बाद: ₹33,500 से ₹1,20,000
- वार्षिक CTC: ₹7.5 लाख
ये भी पढ़ें
MANIT इंस्टिट्यूट में निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी प्रोसेस
आवेदन शुल्क
- सामान्य/EWS/OBC): परीक्षा शुल्क 600 रुपए और प्रोसेसिंग शुल्क 400 रुपए + GST, कुल ₹1,072।
- SC/ST/PWD/भूतपूर्व सैनिक: परीक्षा शुल्क माफ है। प्रोसेसिंग शुल्क 400 रुपए + GST, कुल ₹472।
ये भी पढ़ें
NTPC में नौकरी का सुनहरा मौका, इन युवाओं को मिलेगा अवसर
आयु सीमा
चयन प्रक्रिया
इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee): कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची CBE (75%) और इंटरव्यू (25%) के आधार पर बनेगी।
सुपरवाइजर ट्रेनी (Supervisor Trainee): कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन/स्क्रूटनी केवल योग्यता के लिए होगी।
ये भी पढ़ें
इस बडे़े कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जल्द करें आवेदन
आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट www.bhel.com पर जाएं।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करने से पहले सभी जानकारी की जांच करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
BHEL Recruitment 2025 Apply Online
BHEL Recruitment 2025 Notification
BHEL Recruitment 2025 Official Website
thesootr links