/sootr/media/media_files/2025/07/06/elon-musk-president-election-2025-07-06-11-42-48.jpg)
दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी उद्यमी एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी की ऐलान किया है। वहीं इस पार्टी के गठन के साथ मस्क ने राजनीतिक मैदान में कदम रखा है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वह 2028 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क कूदने का इरादा रखते हैं? यह सवाल आजकल हर कहीं चर्चा का विषय बन चुका है।
जानें क्या है मस्क का बड़ा प्लान?
एलन मस्क ने हाल ही में अपनी अमेरिका पार्टी (America Party) की घोषणा की है। यह पार्टी मस्क की उस विचारधारा को दर्शाती है, जिसमें उन्होंने दोनों प्रमुख पार्टियों, डेमोक्रेट्स (Democrats) और रिपब्लिकन्स (Republicans), के खिलाफ अपने नए तीसरे विकल्प का प्रस्ताव दिया है।
मस्क का मानना है कि इन पारंपरिक पार्टियों से निराश अमेरिकियों के लिए एक नया विकल्प लाने की जरूरत है।
By a factor of 2 to 1, you want a new political party and you shall have it!
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2025
When it comes to bankrupting our country with waste & graft, we live in a one-party system, not a democracy.
Today, the America Party is formed to give you back your freedom. https://t.co/9K8AD04QQN
एलन मस्क को लेकर क्या कहता है अमेरिकी संविधान
अमेरिकी संविधान (Article II, Section 1) के अनुसार, किसी भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को प्राकृतिक रूप से अमेरिका का नागरिक होना चाहिए।
चूंकि एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हुआ था, वह 2002 में अमेरिकी नागरिक बने थे। इसका मतलब यह है कि संविधान में निर्धारित शर्तों के अनुसार, मस्क खुद राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य हैं, जैसा कि उन्होंने खुद 2024 में स्वीकार किया था।
मस्क करेंगे अमेरिका पार्टी को फंड
एलन मस्क की कुल संपत्ति 33 लाख 47 हजार 40 करोड़ रुपए के करीब है। इससे वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। उनकी अमेरिका पार्टी के लिए फंडिंग का जिम्मा भी मस्क ने खुद उठाया है।
फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क का PAC (Political Action Committee) पहले ही 2024 के चुनावों में लगभग 33 करोड़ 37 लाख 87 हजार 500 रुपए ट्रंप के अभियान पर खर्च कर चुका है। इस PAC का इस्तेमाल मस्क अपनी पार्टी को खड़ा करने के लिए भी कर सकते हैं।
हालांकि, मस्क के लिए एक बड़ी चुनौती यह हो सकती है कि व्यक्तिगत दान पर संघीय कानून के तहत 3 करोड़ 67 लाख 50 हजार रुपए तक की सीमा है। इसके लिए उन्हें को-फंडर्स (Co-funders) या सुपर PACs का सहारा लेना पड़ेगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨
presidential election | डोनाल्ड ट्रंप | Donald Trump | politics