EPFO क्लेम प्रोसेस का समय भी हुआ कम, UPI, ATM से एक बार में निकाल सकेंगे इतना PF

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) जल्द ही कर्मचारियों को UPI और ATM के जरिए पीएफ निकालने की सुविधा देगा, जिससे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा।

author-image
Rohit Sahu
New Update
Pf
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब कर्मचारियों को यूपीआई (UPI) और एटीएम के जरिए Provident Fund (PF) निकालने की सुविधा देने जा रहा है। IANS की रिपोर्ट के अनुसार, यह सेवा मई 2025 के अंत या जून की शुरुआत तक उपलब्ध हो सकती है। यह बदलाव PF निकासी प्रक्रिया को बहुत आसान और तेज बना देगा, जो वर्तमान में लंबे समय और जटिल प्रक्रिया से जुड़ी होती है।

अब 1 लाख रुपए तक की निकासी तुरंत

इस अपडेट के तहत, कर्मचारी आपातकालीन स्थितियों में अब 1 लाख रुपए तक की राशि तुरंत निकाल सकेंगे। पहले यह प्रक्रिया दिनों और सप्ताहों तक खिंच जाती थी, लेकिन अब डिजिटल सिस्टम के जरिए यह सब कुछ बहुत तेजी से होगा। इसके लिए तैयारी कर ली गईं है, यह सुविधा जून 2025 तक शुरू हो सकती है।

UPI इंटीग्रेशन PF क्लेम प्रोसेसिंग होगी तेज

UPI के साथ EPFO की नई व्यवस्था PF निकासी प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी। अब कर्मचारी सीधे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर अपने PF बैलेंस को देख सकते हैं और बिना किसी देरी के अपनी पसंदीदा बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगी जिन्हें अचानक पैसों की जरूरत होती है।

इन जरुरताों के लिए भी निकाल सकेंगे पीएफ

इसके अलावा, EPFO अब उन स्थितियों की सूची भी बढ़ा रहा है, जिनमें PF से पैसे निकाले जा सकते हैं। पहले मेडिकल आपातकाल, घर खरीदने या बनाने, होम लोन चुकाने, बच्चों की पढ़ाई, शादी, बेरोजगारी, दिव्यांगों के लिए उपकरण खरीदने जैसी स्थितियों में PF निकासी की अनुमति थी। अब UPI के जरिए निकासी प्रक्रिया और भी सरल होगी।

डिजिटल सिस्टम के जरिए क्लेम प्रोसेस 3 दिन

अब तक 120 से ज्यादा डेटाबेस EPFO के डिजिटल सिस्टम से जुड़ चुके हैं, जिससे क्लेम प्रोसेसिंग का समय घटकर सिर्फ 3 दिन रह गया है। केंद्रीय पीएफ कमिश्नर अमित डावरा ने बताया कि अब 95% दावे ऑटोमैटिक तरीके से प्रोसेस हो रहे हैं, और भविष्य में सिस्टम में और सुधार किए जाएंगे। पेंशनर्स को भी इस डिजिटल बदलाव का लाभ मिल रहा है। दिसंबर 2024 से करीब 78 लाख पेंशनधारक देशभर में किसी भी बैंक शाखा से अपना पैसा निकाल पा रहे हैं। पहले यह सुविधा केवल कुछ चुनिंदा ब्रांचों तक सीमित थी।

क्या EPFO पर ब्याज दर बढ़ेगी?

हाल ही में श्रम मंत्रालय ने यह घोषणा की कि EPFO में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF पर ब्याज दर को 8.25% पर बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, आने वाले वित्त वर्ष में ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि EPFO में कई सुधार चल रहे हैं। इन बदलावों के साथ, EPFO प्रणाली अब कर्मचारियों के लिए और भी सुविधाजनक और तेज़ हो गई है। 

यह भी पढ़ें: अब एक क्लिक में UPI और ATM से निकलेगा PF का पैसा! जानें कब से शुरू होगी EPFO की नई सुविधा

यह भी पढ़ें: UAN नहीं है पता, एक मैसेज या मिस कॉल से देख सकते हैं अपना PF बैलेंस

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

EPF claim settlement EPFO EPFO Claim EPFO Claim Settlement epfo news EPFO नया आईटी सिस्टम ATM UPI यूपीआई ईपीएफओ ईपीएफओ के नियम ईपीएफओ क्लेम सेटलमेंट