यात्रियों के लिए सुविधा : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के बीच 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया और इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर जाएगी।
ऐसा चलेगी गाड़ी संख्या 05293
गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10:45 बजे चलकर अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे सतना, 02:30 बजे कटनी, 03:55 बजे जबलपुर, 05:13 बजे नरसिंहपुर , 06:23 बजे पिपरिया, 08:10 बजे इटारसी और रात्रि 23:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
ऐसा चलेगी गाड़ी संख्या 05294
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से सुबह 03:55 बजे चलकर, रात्रि 19:40 बजे इटारसी, 20:18 बजे पिपरिया, 21:18 बजे नरसिंहपुर, 22:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। मध्य रात्रि 00:40 बजे कटनी, 02:05 बजे सतना और सायं 16:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यहां रहेंगे इन गाड़ियों के हाल्ट
हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली, काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।
ऐसे रहेंगे कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी और 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
नोट : स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें