पुरानी संसद के विदाई सत्र में खड़गे ने कहा, देशभक्त हमारे लोग... मजा आप उठा रहे हो, औवेसी बोले- यह संसद भवन देश का दिल है

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पुरानी संसद के विदाई सत्र में खड़गे ने कहा, देशभक्त हमारे लोग... मजा आप उठा रहे हो, औवेसी बोले- यह संसद भवन देश का दिल है

NEW DELHI. पुरानी संसद भवन के विदाई सत्र में आज राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष और सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण के समय जी-20 को जी-2 बोल दिया। इसके बाद सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर हमला बोल दिया। सत्ता पक्ष के जवाब से भड़के खड़गे ने खुद को ज्यादा वतन परस्त बताते हुए कहा कि जान हमारे लोगों ने दी और मजा आप उठा रहे हो। वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में कहा संसद भवन ने 75 साल का ऐतिहासिक सफर तय किया है यह देश का दिल है।

जी-20 का मजाक मत उड़ाइए यह बड़ा संगठन हैः गोयल

खरगे ने राज्यसभा में कहा कि सिर्फ हमने वो किया, ये किया, ठीक है। जी-2 ठीक है, जी 2 हैं न जी, सभापति ने कहा कि जी-20 सर.. इस पर खड़गे ने कहा कि जीरो में तो कमल का फूल ही दिखता है...आप कभी भी वो विज्ञापन देखें। खड़गे के इस बयान के बाद सदन में नेता पीयूष गोयल ने बीच में टोकते हुए कहा कि मेहरबानी करके जी-20 का मजाक मत उड़ाइए। उन्होंने कहा कि जी 20 बहुत बड़ा संगठन है। लेकिन शायद विपक्ष के नेता जो कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, उनको तो केवल 2जी ही दिखता है वन जी और सन जी। उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था।

भड़कते हुए खड़गे ने दिलाई वतन परस्ती की याद

पियूष गोयल की बात पर खड़गे ने कहा, 'मैं ईमानदारी के साथ कहता हूं कि देश की जब बात आती है तो उसमें हम सब लोग एक हैं, उसमें कोई फर्क नहीं, लेकिन बार-बार तुम कहते हो कि तुम्हीं केवल देशभक्त हो.. देशभक्त हमारे लोग हैं, जान हमारे लोगों ने दिया, मर गए हमारे लोग, मजा आप उठा रहे हो और हमको सिखाते हो। भाषण खत्म खड़गे ने शेर पढ़ा...

हमारी वतन परस्ती के अनगिनत तारीखें हैं

बेशुमार किस्सा है..हो भी क्यों न

वतन से मोहब्बत

ये तो हमारे ईमान का हिस्सा है

संसद से लोगों का कम हो रहा विश्वास :ओवैसी

संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र के दौरान AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में कहा संसद भवन ने 75 साल का ऐतिहासिक सफर तय किया है। यह देश का दिल है, जो जनता के दर्द को महसूस करता है। औवेसी ने कहा, आज गरीबों, पीड़ितों, दलितों, आदिवासियों और मुसलमानों के बीच संसद से प्रेम और विश्वास कम हो गया है। लोग सड़क पर उतर रहे हैं, क्योंकि अब लोगों को लगता है संसद अब देश का दिल नहीं रहा, बल्कि एक इमारत बन कर रह गई है।

इस इमारत संसद दिल की तरह

AIMIM सांसद ने कहा कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा। यह बिल्डिंग भले ही ईंटों से बनी हुई है। मगर यह इस इमारत में दिल है और हमें इसे दिल की तरह की रखना होगा। उन्होंने कहा कि देश में कुल 14 प्रतिशत मुसलमान हैं, लेकिन संसद में उनका प्रतिनिधित्व केवल 4.8 फीसदी है।

Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे Asaduddin Owaisi Old Parliament House farewell session patriots you are enjoying us Parliament House is the heart of the country पुरानी संसद भवन विदाई सत्र असदुद्दीन औवेसी देशभक्त हमारे मजा आप उठा रहे संसद भवन देश का दिल