/sootr/media/media_files/2025/08/14/fastag-annual-pass-toll-15-august-2025-08-14-15-40-12.jpg)
15 अगस्त से देशभर में नया FASTag एनुअल पास स्कीम लॉन्च होने जा रही है। इस योजना के तहत, यदि आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको हर बार टोल पर पैसे नहीं देने होंगे। बस एक बार 3 हजार रुपए में यह पास खरीदें और अगले एक साल तक 200 टोल पार कर सकते हैं। इससे प्रत्येक टोल पर खर्च केवल 15 रुपए होगा। यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अक्सर यात्रा करते हैं और टोल शुल्क से बचना चाहते हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना की घोषणा की थी और इसे पेश करते हुए बताया कि इसका लक्ष्य टोल भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाना है। साथ ही, सड़क पर बढ़ती भीड़-भाड़ को कम करना है।
महत्वपूर्ण घोषणा। 📢
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए…
जानें कैसे काम करेगा FASTag एनुअल पास?
FASTag एनुअल पास एक प्रकार का प्रीपेड टोल पास है जो विशेष रूप से कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए है। इस पास के साथ वाहन मालिकों को सिर्फ 3 हजार रुपए का भुगतान करना होगा और उन्हें अगले 200 टोल पार करने के लिए खर्च करने होंगे केवल 15 रुपए प्रति टोल। खास बात यह है कि आपको नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस पास को आपके मौजूदा FASTag से जोड़ा जाएगा।
यह पास राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा पर ही काम करेगा। साथ ही, यह खासतौर से लंबी यात्राओं को आसान बनाएगा। इसका उद्देश्य टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम को कम करना, भीड़ को नियंत्रित करना, और एक सस्ता, फास्ट भुगतान विकल्प प्रदान करना है।
FASTag एनुअल पास के फायदे
|
ये खबर भी पढ़िए...नई FASTag Pass योजना से ले सकेंगे घूमने का मजा, 3000 रुपए में करें पूरे साल यात्रा
इन रास्तों पर काम करेगा FASTag एनुअल पास
यह FASTag एनुअल पास केवल NHAI के जरिए ऑपरेटेड राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर काम करेगा। उदाहरण के लिए, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-नासिक, मुंबई-सूरत, और मुंबई-रत्नागिरी मार्ग जैसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस पास का उपयोग किया जा सकेगा।
हालांकि, यह पास राज्य राजमार्गों और नगरपालिका के जरिए संचालित टोल सड़कों पर लागू नहीं होगा। जैसे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे या समृद्धि महामार्ग, इन पर आपका FASTag सामान्य रूप से काम करेगा और टोल वसूला जाएगा।
🛣️ FASTag एनुअल पास स्कीम से मिलेगी जनता को बड़ी राहत!#FASTagBasedAnnualPass#PragatiKaHighwaypic.twitter.com/WxD3sGayf9
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
जानें FASTag एनुअल पास एक्टिवेट कैसे करें?
FASTag एनुअल पास को एक्टिवेट करने के लिए आपको भारतीय हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) की वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा। प्रक्रिया इस प्रकार है:
राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI/MoRTH वेबसाइट (https://exemptedfastag.nhai.org/Exemptedfastag/) पर जाएं।
अपने वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और FASTag ID को दर्ज करें।
3 हजार रुपए का भुगतान करें (UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से)।
पेमेंट के कंफर्मेशन के बाद 2 घंटे के अंदर आपका FASTag एनुअल पास एक्टिवेट हो जाएगा।
ध्यान रखें कि यह पास आपके मौजूदा FASTag के साथ लिंक हो जाएगा, और इसकी वैधता 1 साल तक या 200 टोल पार करने तक रहेगी।
ये खबर भी पढ़िए...NHAI का बड़ा फैसला, ब्लैकलिस्ट होगा Loose FASTag, जानिए क्या होता है
FASTag एनुअल पास से कितनी बचत होगी?
यह पास 3 हजार रुपए में 200 टोल पार करने की सुविधा देता है। इसमें हर टोल पर सिर्फ 15 रुपए खर्च होंगे। यदि आप सामान्य रूप से 200 टोल पार करते हैं, तो आपको करीब 10 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन नए FASTag एनुअल पास के साथ आप यह सब सिर्फ 3 हजार रुपए में कर सकते हैं, इससे आपको 7 हजार रुपए की बचत होगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
फास्टैग एनुअल पास | Toll plaza | fastag system | Fastag News | फास्टैग न्यूज | फास्टैग सिस्टम | केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी | केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी