/sootr/media/media_files/ZLI0TmUhN0UphuohYNx3.jpg)
पंजाब के प्रसिद्ध गायक अमृतपाल सिंह ढिल्लों ( Amritpal Singh Dhillon) उर्फ एपी ढिल्लों, के कनाडा स्थित वैंकूवर आवास पर फायरिंग की घटना सामने आई है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि ये हमलावर कौन थे। मीडिया रिपोर्ट में पहले बताया जा रहा था कि इस हमले के पीछे गोल्डी बराड़ गैंग ( goldie brar gang ) का हाथ है, लेकिन अब एक मैसेज शेयर करते हुए लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ( Lawrence Bishnoi and Rohit Godara gang ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। ये पता नहीं चल पाया है कि एपी ढिल्लों हमले के वक्त घर में थे या फिर नहीं। लॉरेंस गैंग के कुख्यात सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस घटना की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्होंने लिखा राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात को कनाडा के विक्टोरिया आइलैंड ( Victoria Island ) और वुडब्रिज टोरंटो में फायरिंग हुई है। दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा ( Lawrence gang ) लेता हूं।
एपी ढिल्लों पर क्यों किया हमला?
लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) और रोहित गोदारा गैंग ( Rohit Godara Gang ) की तरफ से हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट किया गया है, जिसमें सलमान खान ( salman khan ) का भी जिक्र है कि उनसे नजदीकियों के कारण ही गोलीबारी की गई है।
कौन है एपी ढिल्लों
एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों ( Amritpal Singh Dhillon) है। वह इस समय पंजाबी गानों के सबसे फेमस सिंगर हैं। एपी ढिल्लों के फैंस में जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हैं। इंडो-कैनेडियन रैपर( Indo Canadian rapper ) और सिंगर एपी ढिल्लों के अब तक 5 सोलो सॉन्ग यूके एशियन और पंजाबी चार्ट में टॉप पर रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक