Chhattisgarh : रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन गैंग के 4 शूटर्स गिरफ्तार , जानें कौन था इनका टारगेट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन गैंग के 4 शूटर्स को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस ने बड़े षड़यंत्र का पर्दाफाश किया है। ये शूटर्स राजधानी रायपुर में एक बड़े कारोबारी की हत्या करने के इरादे से आए हुए थे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Chhattisgarh Raipur Lawrence Bishnoi Aman gang 4 shooters arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और अमन गैंग 4 शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। ये शूटर्स राजधानी रायपुर में एक बड़े कारोबारी के द्वारा पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या करने के इरादे से आये हुए थे। इस गिरफ्तारी ने साफ कर दिया कि, प्रदेश के कारोबारी अब बाहरी राज्यों के गैंग के टारगेट में हैं।

72 घंटे का खुफिया ऑपरेशन और गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देकर गैंग वसूली का रैकेट शुरू करना चाह रहे थे। 26 मई को रायपुर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस और झारखंड के अमन साव गैंग के 4 शूटरों को 72 घंटे के खुफिया ऑपरेशन के बाद भाठागांव के एक होटल से गिरफ्तार किया।

अनहोनी होने से टीम ने रोका

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कारोबारी को मारने आए लॉरेंस-अमन गैंग के 4 शूटर को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस ने एक बहुत बड़े षड़यंत्र का पर्दाफाश किया है। रायपुर में होने वाली एक बड़ी अनहोनी टल गई। हमारे पुलिस के जवानों ने घटना घटने से पहले समय रहते पर्दाफाश कर दिया। जब से प्रदेश में हमारी सरकार आई है, तब से सब कुछ ठीक चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : बहन की लव मैरिज से नाराज भाईयों ने जीजा को दी खौफनाक सजा, जानें हैरान करने वाला मामला

राजस्थान का रहने वाला है पप्पू सिंह

रायपुर के रेंज IG अमरेश मिश्रा और SSP संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, पकड़े गए शूटरों में पप्पू सिंह, देवेंद्र सिंह, रोहित स्वर्णकार और मुकेश कुमार है। इसमें पप्पू सिंह बाकी तीन शूटरों का मुखिया है और राजस्थान के पाली का रहने वाला है। पप्पू सिंह और उससे जुड़े शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए भी काम कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Chhattisgarh : PCC चीफ दीपक बैज की गृह मंत्री को चिट्ठी, कहा- मुठभेड़ फर्जी नहीं तो जांच क्यों नहीं कराते

ये खबर भी पढ़ें... मशहूर वैद्यराज हेमचंद मांझी वापस करेंगे पद्मश्री सम्मान, जानें क्यों लिया बड़ा फैसला

कारोबारी को मारने वाले थे 15 गोली

पुलिस की जांच में पता चला है कि लॉरेंस और अमन साव के गैंग का कामकाज देखने वाले मयंक सिंह ने 10 लाख की सुपारी दी थी। इन शूटर्स से कहा गया था कि पूरी मैग्जीन कारोबारी के शरीर में उतारनी है। मैग्जीन पिस्टल में अटैच वो हिस्सा होता है, जिसमें गोलियां डाली जाती है। आमतौर पर पिस्टल में 10 से 15 गोलियां आती हैं। ये सभी गोलियां कारोबारी को मारने का प्लान था। यानी मर्डर करते वो भी ऐसा कि देखने सुनने वालों डर कर घबरा जाएं। इसी तरह ये झारखंड में भी एक कारोबारी की हत्या करना चाहते थे।

ये खबर भी पढ़ें... Lok Sabha Election : सीएम मोहन ने पूछा- राहुल गांधी कैसे खटाखट दूर कर देंगे गरीबी ?

अब कारोबारियों में डर

प्रदेश के जिस कारोबारी की हत्या का प्लान बनाया गया। उसके पास झारखंड में कोयले से जुड़ा 1200 करोड़ का प्रोजेक्ट है। पुलिस ने उस कारोबारी का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया है। मगर इस घटना से प्रदेश के कारोबारियों में डर तो है। यूपी, हरियाणा, झारखंड, बिहार, दिल्ली में कारोबार के सिलसिले में आने-जाने, व्यापार करने वालों में इस गिरफ्तारी और सामने आए तथ्यों ने डर बढ़ा दिया है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई और अमन गैंग, छत्तीसगढ़ पुलिस, रायपुर क्राइम न्यूज, Lawrence Bishnoi shooters arrested, Lawrence Bishnoi and Aman Gang, Chhattisgarh Police, Raipur Crime News

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स गिरफ्तार Chhattisgarh Police रायपुर क्राइम न्यूज Raipur Crime News छत्तीसगढ़ पुलिस Lawrence Bishnoi and Aman Gang Lawrence Bishnoi shooters arrested लॉरेंस बिश्नोई और अमन गैंग