कोरोना की चपेट में आए सुप्रीम कोर्ट के पांच जज, सेम सेक्स मैरीज केस की सुनवाई टली, देश में 66 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
कोरोना की चपेट में आए सुप्रीम कोर्ट के पांच जज, सेम सेक्स मैरीज केस की सुनवाई टली, देश में 66 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

NEW DELHI. राजधानी दिल्ली में लागतार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के पांच जज भी कोविड से संक्रमित हो गए हैं। संक्रमण की चपेट में आए जज सेम सेक्स मैरिज केस की सुनवाई कर रहे थे, इसमें संविधान पीठ के एक जज भी शामिल हैं।



सेम सेक्स मैरिज केस की सुनवाई होगी प्रभावित!



सूत्रों के अनुसार, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा वर्तमान में COVID-19 से संक्रमित बताए जा रहे हैं। इस वजह से सोमवार को संविधान पीठ में इस महत्वपूर्ण संवैधानिक मुद्दे पर होने वाली सुनवाई नहीं हो पाएगी। ये जज गुरुवार तक समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई करे रहे पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के हिस्से के रूप में शामिल थे। पीठ के बाकी मेंबर्स जजों की सेहत की भी लगातार निगरानी की जा रही है, हाल ही में एक जज कोविड संक्रमण से मुक्त होकर कोर्ट में वापस आए हैं। इस समस्या की वजह से या तो समलैंगिक विवाह मामले में सुनवाई टलेगी या फिर संक्रमित जज ऑनलाइन पीठ में शामिल होंगे।



CJI भी हालात पर रख रहे हैं नजर



सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि CJI डी वाईं चंद्रचूड़ खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं और सभी जजों से संपर्क में हैं। उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए ये भी तय किया है कि किसी भी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट का कामकाज प्रभावित ना हो पाए। इससे लिए बकायदा रजिस्ट्री को भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कुछ बेंचों में भी बदलाव किया गया है।



ये भी पढ़ें...



देश में एक दिन में कोरोना के 12 हजार 193 नए केस मिले, 42 लोगों ने गंवाई जान; मध्यप्रदेश में 107 और छत्तीसगढ़ में 518 नए मरीज



24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले



बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,193 नए मामले सामने आए हैं, कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। 21 अप्रैल को कोरोना के 11 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो आज फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। भारत में सक्रिय मामले 66,556 है, जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.66% है।



हाई कोर्ट में मास्क अनिवार्य



दिल्ली हाइकोर्ट ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने कर्मचारियों के साथ-साथ वकीलों और उनके मुवक्किलों को भी अदालत परिसर में हर समय मास्क पहनने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने लोगों से बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने एवं कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करने को भी कहा है। 


health news हेल्थ समाचार Supreme Court Judge Corona positive same sex marriage case hearing postponed Covid Vaccine Health Department Government of India सुप्रीम कोर्ट के जज कोरोना पॉजिटिव सेम सेक्स मैरीज मामले की सुनावई टली कोविड वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार