MEERUT. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कांवड़ के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से शनिवार 15 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों का डीजे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे करीब 10 लोग झुलस गए। इसमें पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, वहीं पांच घायल हो गए। इसमें दो की हालत गंभीर है। मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने मौतों की पुष्टि की है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किला रोड पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने बिजली अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाईश के बाद लोगों को हटाया। हादसा थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान गांव में हुआ।
मृतकों में दो सगे भाई, तीसरे भाई की हालत गंभीर
कांवड़िए हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे। मृतकों के नाम हिमांशु, प्रशांत, महेंद्र, लखमी और मनीष बताए जा रहे हैं। हिमांशु और प्रशांत दोनों सगे भाई हैं। तीसरे सगे भाई विशाल की हालत गंभीर है। सभी मृतक राली चौहान गांव के ही रहने वाले हैं।
रात 8.30 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा रात 8.30 बजे के आसपास हुआ। जब युवक अपने गांव राली चौहान लौट रहे थे। कांवड़ियों के साथ ऊंचा डीजे था, जो गांव के मंदिर के पास हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे इसमें करंट उतर आया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों ने घायलों को ट्रॉली से अलग किया। सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। घायलों को गंगानगर के आईआईएमटी, मेरठ के आनंद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए गांववालों ने जाम लगा दिया। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
गंभीर चूक : बिजली कटी नहीं थी और हादसा हो गया
सीओ देवेश प्रताप चौहान ने बताया कि युवकों ने जेई से कहा था कि वो कांवड़ लेकर आ रहे हैं। 11 केवी की लाइन से बिजली सप्लाई बंद कर दी जाए। जेई ने कहा कि बिजली कट गई है। इसके बाद युवक कांवड़ लेकर आए, लेकिन बिजली कटी नहीं थी और हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के जेई ने लाइन बंद होने की सूचना दी थी इसके बाद वे गांव में आए, लेकिन लाइन चालू थी।
22 फीट ऊंची थी डीजे कांवड़
ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे लगाकर पूरी 22 फीट ऊंची कांवड़ तैयार की गई थी। 4 जुलाई को ये लोग जल लेने हरिद्वार गए थे। शनिवार (15 जुलाई) सुबह ही हरिद्वार से मेरठ लौटे थे। वहां मंदिर में जलाभिषेक किया। चूंकि कांवड़ में हैवी साउंड और हैवी लाइटिंग थी, इसलिए दिन में मेरठ के इंचौली में ही एक फार्महाउस पर कांवड़ को खड़ा कर दिया।
ऐसे हुआ हादसा
रात को कांवड़ लेकर कांवड़िए गांव जा रहे थे। यहां गांव के मंदिर में भी जलाभिषेक करना था। गांव के बाहरी छोर पर सड़क के एक किनारे ईंटों का चट्टा लगा था। इसको बचाने में ट्रैक्टर-ट्राली को दूसरी साइड से निकाला जा रहा था। तभी कांवड़ का म्यूजिक सिस्टम (डीजे) 11 KV की लाइन से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे। ये लोग घायलों को बाइकों पर लेकर ही अस्पताल में पहुंचे।
किठौर विधायक की कार का शीशा तोड़ा
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मेरठ-किला मार्ग पर जाम लगाकर तोड़फोड़ कर दी। किठौर विधायक शाहिद मंजूर की कार का शीशा भी तोड़ दिया। घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची। इस कारण ग्रामीण गुस्सा गए और पुलिस से भी कहासुनी की।