गाजीपुर से पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए 4 युवकों की नेपाल विमान हादसे में मौत, हादसे से पहले किया था फेसबुक LIVE

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
गाजीपुर से पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए 4 युवकों की नेपाल विमान हादसे में मौत, हादसे से पहले किया था फेसबुक LIVE

इंटरनेशनल डेस्क. नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में गाजीपुर के चार युवकों की भी मौत हुई है। पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए तीन दिन पहले एक साथ नेपाल गए थे। रविवार 15 जनवरी को हुए विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई। मृतक में पांच भारत के हैं जिनमें से चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी थे। सभी युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे।  



हादसे के वक्त विमान के अंदर फेसबुक पर लाइव थे



हादसे से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त फेसबुक पर लाइव थे। पहले वह विमान के अंदर और बाहर का सीन दिखाते हैं। इस दौरान विमान में सभी यात्री खुश नजर आ रहे हैं। कुछ सेंकेड बाद विमान हवा में गोते खाने लगती है। अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं और प्लेन क्रैश हो जाता है। इस दौरान चीखपुकार की आवाज भी आती है।



यह खबर भी पढ़ें






चारों ने काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट पकड़ी थी



गाजीपुर जिले के चकजैनब गांव निवासी सोनू जायसवाल (28), चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (28), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा  (23) और धरवां गांव निवासी अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) मित्र थे। 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे। वहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर काठमांडू के लिए रवाना हुए। चारों ने काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट पकड़ी, लेकिन विमान खराब मौसम की वजह से पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पूर्व दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शाम करीब पांच बजे बरेसर थाने पर चारों युवकों के मौत की सूचना मिली। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिससे कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर जुट गई। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। वहीं आसपास सटे इन युवकों के गांव में गमगीन माहौल पसरा रहा। 



चेहरे पर थी मुस्कान, लेकिन पल भर में मौत 



घटना के समय का सोनू जायसवाल के फेसबुक लाइव पर अपलोड हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक मुस्कुराते हुए वीडियो बना रहा है। वह प्लेन के अंदर और खिड़की से बाहर का भी वीडियो रिकॉर्ड किया। इस दौरान विमान में सवार यात्री बात करते नजर आते हैं थोड़ी ही देर में प्लेन में एक धमाका होता है और उसके बाद आग लगती हुई दिखाई दे रही है। उसके बाद चारों तरफ आग ही आग दिखाई देती है।


नेपाल विमान हादसा प्लेन के अंदर का वीडियो फेसबुक LIVE गाजीपुर के 4 युवकों की मौत Nepal plane crash video inside the plane Facebook LIVE 4 youths of Ghazipur died