Air India Wi-Fi: नए साल के मौके पर एयर इंडिया ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। एयरलाइन कंपनी ने फ्लाइट में फ्री वाई-फाई सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। इस सुविधा के तहत अभी आप कुछ चुनिंदा रूट पर वाई-फाई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं आखिर आसमान में कैसे वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। बता दें नए साल में टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने बुधवार को ये ऐलान किया है। जिसके बाद यह देश की पहली एयरलाइन बन गई है। जिसने इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी को देना शुरू किया है।
एयर इंडिया ने शुरु की फ्री वाई-फाई सुविधा
एयर इंडिया ऐसी पहली एयरलाइन है जिसने वाई-फाई की सुविधा शुरू की है। एयरलाइन कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि फ्लाइट में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते हुए ब्राउजिंग कर पाएंगे। यात्री सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे, साथ में इंटरनेट से जुड़े काम भी कर सकेंगे। इसके अलावा अपने दोस्तों और परिजन चैट भी कर सकेंगे।
किन डिवाइस पर मिलेगी वाई-फाई सर्विस
एयरलाइन ने बताया है कि वाई-फाई सर्विस लैपटॉप, टैबलेट और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फ्री में मिलेगी। इस प्रकार से यात्री एक साथ कई डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें ये यह सर्विस एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट लंदन, पेरिस, सिंगापुर और न्यूयॉर्क रूट पर पहले से ही दी जा रही है। लेकिन अब इसको डोमेस्टिक रूट पर भी शुरु किया गया है। एयर इंडिया को आशा है दी जा रही सुविधा यात्रियों को पसंद आएगी। एयर इंडिया का प्लान आने वाले समय में सभी विमानों में इस सर्विस को शुरु करना है।
फ्लाइट में इस प्रकार उपयोग कर सकते हैं वाई-फाई सर्विस
सबसे पहले अपनी डिवाइस पर वाई-फाई एनेबल करें। इसके बाद वाई-फाई सेटिंग पर जाएं। अब इंडिया वाई-फाई नेटवर्क को चुनें। इसके बाद एयर इंडिया पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने पर अपना पीएनआर और लास्ट नेम भरें। इसके बाद आप फ्री इंटरनेट एक्सेस का लाभ उठा सकेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक