/sootr/media/post_banners/e08a2eecaf2ab0270c2b068bb0fa0966ca332d9fd55db93feaca6f76559e5f6f.jpeg)
New Delhi. कुछ साल पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से की थी, तब उन पर विपक्ष ने काफी तंज कसे थे। लेकिन अब अमेरिका की सड़कों से फिर तुलना की गई है, लेकिन इस बार पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह तुलना की है। गडकरी का दावा है कि साल 2024 के अंत तक देश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों जैसा बना देंगे। गडकरी एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम में बोल रहे थे। बता दें कि इस बार बजट में सड़क परिवहन मंत्रालय को 2.7 लाख करोड़ का बजट आवंटित हुआ है।
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हमारी प्राथमिकता-गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस बार सड़क परिवहन मंत्रालय को 2.7 लाख करोड़ का बजट आवंटित हुआ है। इस राशि से साल 2024 के अंत तक भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के जैसा हो जाएगा। दिल्ली से देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर जाना इतना आसान और सुगम बना देंगे कि लोग फ्लाइट पकड़ना ही बंद कर देंगे। गडकरी ने कहा कि पिछड़े इलाकों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। भारत का किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनेगा।
बनेंगे दुनिया की सुपर इकोनॉमी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पहले हमने आकांक्षी जिले निकाले थे, अब हम आकांक्षी ब्लॉक निकाल रहे हैं। सड़क से ही विकास पहुंचता है, सड़क अच्छी होगी तो इलाके में इंडस्ट्री आएगी और रोजगार मिलेगा, जिससे गरीबी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि बजट से आत्मनिर्भर भारत का जो संकल्प है उसे काफी गति मिलेगी। हम दुनिया की सुपर इकोनॉमी बनेंगे, हमारा मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि खुद से है।
राहुल गांधी पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नफरत फैलाने के आरोप वाले बयान पर पलटवार करते हुए गडकरी ने कहा कि हम कोई नफरत की दुकान नहीं खोल रहे। हमने राहुल गांधी की यात्रा देखी है। उन्होंने हर जगह केवल विकास ही देखा होगा। हमने किसी भी योजना में भेदभाव नहीं किया। लेकिन कुछ लोगों की राजनीति अल्पसंख्यकों को डराए बिना नहीं चलती।
- यह भी पढ़ें
कश्मीर में हो रहा 1 लाख करोड़ का विकास
राहुल गांधी की उस चुनौती जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई बीजेपी नेता कश्मीर में यात्रा करके दिखा दे। इस पर गडकरी बोले कि जम्मू-कश्मीर में मैं 1 लाख करोड़ के विकासकार्य करवा रहा हूं। वहां रोड और टनल बनवाई जा रही है। जो कांग्रेस के राज में कभी नहीं हुआ। हमने जो काम 9 साल में किया वे 60 साल में नहीं कर पाए। गडकरी बोले कि हम जनता के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं। मेडिकल कॉलेज, एम्स खोल रहे हैं, हम ग्रीन एनर्जी की तरफ जा रहे हैं। 2030 तक मैन्युफैक्चरिंग में इंडिया नंबर वन बन जाएगा।
बजट पर लगे आरोपों का दिया जवाब
विपक्ष ने बजट को चुनावी बजट करार दिया है। इस पर गडकरी ने कहा कि जो समझकर भी नासमझ होते हैं उनके बारे में क्या कहें? अगर विपक्ष कहेगा कि बजट अच्छा है तो मीडिया विपक्ष के पीछे पड़ जाएगा तो उनका काम ही आलोचना करना है। विपक्ष तो सवाल उठाएगा ही।
रेवड़ी पॉलिटिक्स पर भी बोले
देश में रेवड़ी पॉलिटिक्स पर गडकरी बोले कि हम लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं, क्योंकि कोरोना के कारण गरीब, मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोई भूखा न रहे इसके लिए मुफ्त राशन दिया जा रहा है। लेकिन ये चुनाव में फ्री बस, बिजली के वादे किए जा रहे हैं, वो ठीक नहीं है। हमें रोजगार पैदा करना चाहिए, युवाओं को कुशल बनाना चाहिए, हमारा लक्ष्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। अगर मैं फ्री बाइक देने लग गया तो इससे देश का भला नहीं होगा।
कचरे से बनाएंगे रोड
गडकरी बोले कि दिल्ली में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। पहले बैठकें हुई थीं लेकिन बात नहीं बन पाई, हम लोग हाइवे में कूड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। अहमदाबाद में 20 लाख टन कचरा रोड बनाने में डाला जा रहा है। अभी हम पॉलिसी बनाने जा रहे हैं कि जहां भी नेशनल हाइवे बनेगा वहां कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा।