एक राष्ट्र एक स्वर्ण के लिए जीजेसी के प्रयास तेज, सरकार को भेजा सुझाव

एक राष्ट्र एक स्वर्ण दर लागू करने के लिए जीजेसी लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार को भी सुझाव दिए गए हैं, इसके अलावा खुदरा विक्रेताओं को मनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

author-image
Madhav Singh
New Update
one nation one gold gjc
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक राष्ट्र एक स्वर्ण दर को लागू करने के लिए अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) काम कर रही है। मंगलवार को जीजेसी ने कहा कि वह पूरे देश में सोने की एक कीमत के लिए काम कर रही है, इसके लिए खुदरा विक्रेताओं को मनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

पूरे देश में लागू हों एक ही दर

बताया गया कि इस कवायद का मकसद घरेलू सोने की कीमतों को मानकीकृत करना है। इस समय ये कीमतें देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग हैं। जीजेसी सचिव मितेश धोरडा ने कहा कि हम एक ही दर पर सोना आयात करते हैं, लेकिन घरेलू खुदरा कीमतें एक शहर से दूसरे शहर में अलग होती हैं। हम चाहते हैं कि पूरे देश में एक ही दर लागू हो।

गोल्ड होगा सस्ता ! One Nation One Rate पॉलिसी होगी लागू

50 से अधिक की गई हैं बैठकें

जीजेसी ने 22 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलने वाले एक नए वार्षिक स्वर्ण महोत्सव 'लकी लक्ष्मी' की शुरुआत के मौके पर यह बात कही। परिषद पहले ही सदस्यों के साथ बैठकें कर चुका है। इसके लिए 8,000 सुनारों को साथ लाने में कामयाबी भी मिली है।

सरकार को भी दिए गए सुझाव

उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार को भी सुझाव दिए गए हैं और उद्योग के हितधारकों को समझाने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि वह अपने सदस्यों को व्हाट्सएप के जरिये जानकारी दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य कम से कम 4 से 5 लाख सुनारों तक पहुंचना है। हालांकि गुजरात में कार्यान्वयन विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण रहा है।

ये है सोने का आज का भाव

अगर बात करें आज के रेट की तो 23 अक्टूबर 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं चांदी का भाव 99 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक बताया गया है। 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 78 हजार 703 रुपए, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 99 हजार 151 रुपए है। वहीं 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 78 हजार 388 रुपए प्रति 10 ग्राम व 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 72 हजार 92 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 59 हजार 27 रुपए प्रति 10 ग्राम और 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने के रेट 46 हजार 41 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

India News एक राष्ट्र एक स्वर्ण जीजेसी one nation one gold silver India News in Hindi भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद Gold लकी लक्ष्मी