गोल्ड होगा सस्ता ! One Nation One Rate पॉलिसी होगी लागू

जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल वन नेशन, वन रेट पॉलिसी को लागू करने के लिए तैयार है। इसके लिए एक नेशनल बुलियन एक्सचेंज बनाया जाएगा, जो सोने की कीमतों को कंट्रोल करेगा।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
गोल्ड होगा सस्ता
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश में सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव हो सकता है। जल्द ही भारत सरकार पूरे देश एक नया नियम लागू करने वाली है। यह माना जा रहा है कि इस नए नियम के चलते सोने की कीमतों में कमी आ सकती है।

आपको बता दें कि देश के अलग- अलग शहरों में सोने और चांदी की कीमत भी अलग होती है। हर राज्य में सोने और चांदी पर अलग-अलग टैक्स के अलावा भी कई तरह की चीजें जोड़ी जाती हैं। इसके चलते हर राज्य में इनकी कीमत अलग-अलग हो जाती है। जानें क्या है सरकार का नया नियम...

वन नेशन, वन रेट पॉलिसी

भारत सरकार जल्द पूरे देश में 'वन नेशन, वन रेट' पॉलिसी लागू करने जा रही है। इसके बाद आप देश में कहीं भी सोना खरीदें आपको रेट एक ही मिलेगा। ऐसा होने पर सोने के कारोबारियों और ज्वेलर्स को भी आसानी हो जाएगी। इसे लागू करने के लिए देशभर के तमाम बड़े ज्वैलर्स भी सहमत हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...BSNL दे रहा है घर बैठे Free SIM Delivery की सुविधा, ऐसे करें अप्लाई

जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल भी आया सपोर्ट में

आपको बता दें कि जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल (GJC) 1966 से रत्न और आभूषण क्षेत्र में भारत देश से निर्यात वृद्धि के लिए सर्वोच्च संस्था है।

सोने की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए लाई जा रही 'वन नेशन, वन रेट' ( One Nation One Rate ) पॉलिसी को जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ( GJC ) ने भी समर्थन दिया है। इसका मकसद पूरे देश में सोने की एक समान कीमतें करना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2024 में होने वाली बैठक में इस पर ऑफिशियल ऐलान हो सकता है। इस पॉलिसी को लागू करने के बाद आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए गोल्ड इंडस्ट्री नई योजना बना रही है।

ये खबर भी पढ़िए...रेल यात्रा होगी सुगम, Indian Railway ने एक साथ कई ट्रेनों में बढ़ाए जनरल कोच

इससे क्या आएगा बदलाव

केंद्र सरकार इस योजना के तहत पूरे देश में सोने की कीमतों को बराबर करना चाहती है। ये पॉलिसी लागू होने के बाद आप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई या कोलकाता जैसे मेट्रो शहर में हों या किसी छोटे शहर में सोना खरीदें आपको कीमत एक ही चुकानी होगी। इस पॉलिसी के तहत सरकार नेशनल बुलियन एक्सचेंज (National Bullion Exchange) बनाएगी, जो सब जगह सोने की बराबर कीमतें तय करेगा। इससे ज्वैलर्स को इसी कीमत पर सोना बेचना होगा।

ये खबर भी पढ़िए...अब राजधानी में आसानी से होंगे टाइगर के दीदार, MP का दूसर बड़ा शहर बनेगा भोपाल

जाने क्या है नेशनल बुलियन एक्सचेंज

नेशनल बुलियन एक्सचेंज (National Bullion Exchange) एक ऐसा वित्तीय बाजार है जहाँ सोने और चांदी जैसे धातुओं की ट्रेडिंग होती है। इसमें विभिन्न खरीदारों और विक्रेताओं के बीच सोने और चांदी की खरीद-बिक्री के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान किया जाता है। यह बाजार विभिन्न खास नियमों और मानकों के अनुसार काम करता है जो विभिन्न बाजारों के लिए निर्धारित किए गए होते हैं।

आपको बता दें कि सामान्यतः, नेशनल बुलियन एक्सचेंज में खरीदारों और विक्रेताओं के बीच सोने और चांदी की फिजिकल वस्तुओं ( बार, सिक्के आदि ) की व्यापारिक लेन-देन होती है, जिसमें विभिन्न वित्तीय और गैर-नकदी पेयमेंट विकल्प भी शामिल हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...दस साल में अंतरिक्ष में होगा भारत का आपना स्पेस स्टेशन, 15 साल में चांद पर भेजेंगे मनुष्य - ISRO के पूर्व चेयरमैन

घट सकते हैं सोने के दाम

यह पॉलिसी लागू होने से बाजार में ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी। सोने की कीमत समान होने की वजह से इसकी कीमतों में भी कमी आ सकती है। इसके अलावा अभी जो ज्वैलर्स सोना बेचने पर कई बार मनमानी कीमतें वसूलते हैं, उस पर भी लगाम लगेगी। बता दें कि पिछले कुछ सालों में सोने की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 74 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Gold breaking news News update Hindi News गोल्ड big breaking news