खुशखबरी...खुशखबरी... 19 हजार 999 में मिलेगा आईफोन, नोट कर लीजिए तारीख

27 सितंबर को होने वाली Flipkart की सेल में iPhone 12 Mini केवल 19 हजार 999 में आप ले सकते हैं। यह कीमत 64 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
आईफोन की कीमतों में भारी गिरावट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यदि आपको भी आईफोन लेना है और इसकी ज्यादा कीमतों के चलते अब तक नहीं खरीद पाएं हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, iPhone 12 Mini की कीमतें बेहद कम होने जा रही हैं। ऐसा Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान होगा। 

27 सितंबर को होने वाली इस सेल में iPhone 12 Mini केवल 19 हजार 999 में आप ले सकते हैं। यह कीमत 64 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा iPhone 12 Mini का 128 GB वाला फोन 24 हजार 999 रुपए और 256 GB वेरिएंट्स की कीमत 29 हजार 999 रुपए होगी। आपको बता दें कि iPhone 12 Mini जब लॉन्च हुआ था, तब इसकी कीमत 69 हजार 900 रुपए थी, जबकि 128 GB और 256 GB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 74 हजार 900 और 84 हजार 900 रुपए थीं।

अब समय के साथ iPhone 12 Mini की कीमतें कम हुई हैं। हालांकि Apple अब iPhone 12 Mini नहीं बनाती है। Flipkart के पास अभी भी इसका स्टॉक है। इसे clearance के लिए कंपनी अपनी बिग बिलियन सेल में इसे सस्ते दामों पर लेकर आ रही है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा, Flipkart 64 जीबी वाले iPhone 12 मिनी पर 19 हजार 400 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी देगी। वहीं, 128 GB और 256 GB वेरिएंट्स के लिए एक्सचेंज डिस्काउंट क्रमशः 24 हजार 450 और 29 हजार 200 तक हो सकता है। 

ये भी पढ़ें...आईफोन में अब मिलेगी कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा, इस बटन से कर सकेंगे शुरू

2020 का मॉडल है iPhone 12 Mini

गौरतलब है कि iPhone 12 Mini वर्ष 2020 का मॉडल है। Apple अपने iPhones के लिए पांच साल तक अपडेट देता है। इस तरह iPhone 12 Mini अब रिटायरमेंट टाइम पर है। ऐसे ही iPhone 13 Mini अभी Flipkart पर 64 हजार 900 (128 GB), 74 हजार 900 (256GB) और 94 हजार 900 (512 GB) में उपलब्ध है। हालांकि Apple अब इस फोन को नहीं बेचता है। 

ये भी पढ़ें...Whatsapp New Update : अब iPhone यूजर व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकेंगे 1 मिनिट तक का वीडियो

Apple की सपोर्ट पॉलिसी

Apple की एक विशेषता यह है कि वह अपने पुराने iPhones को भी अपडेट और सपोर्ट देता है। iOS 18, जो सबसे लेटेस्ट iOS वर्जन है, iPhone 12 Mini के लिए भी उपलब्ध है। हालांकि, Apple इंटेलिजेंस जैसी कुछ नई सुविधाएं iPhone 12 Mini को नहीं मिलेंगी, पर बाकी सभी फीचर्स जैसे होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन और कॉल रिकॉर्डिंग, इस पर उपलब्ध होंगे।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

iPhone 16 एपल आईफोन Flipkart Festival Sale sale आईफोन आईफोन - 12 Flipkart India Flipkart एपल आईफोन लॉन्च