Google I/O 2025 में एंड्रॉयड 16, जेमिनी AI और बहुत कुछ नया होगा लॉन्च

अगर आप टेक्नोलॉजी प्रेमी हैं तो Google I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीम आप गूगल के यूट्यूब चैनल पर आज रात 10:30 बजे देख सकते हैं। इसमें एंड्रॉयड 16, जेमिनी AI, गूगल क्रोम और यूट्यूब समेत कई बड़े अपडेट्स का खुलासा हो सकता है।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Google I/O 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
टेक्नोलॉजी के प्रेमियों के लिए Google I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस एक बड़ा इवेंट साबित होने जा रहा है। दो दिन के इस आयोजन की शुरुआत 20 मई की रात 10:30 बजे शोरलाइन एम्फीथिएटर, कैलिफोर्निया में होगी। गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
इस बार कांफ्रेंस में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं जिनमें गूगल एंड्रॉयड 16, गूगल के नए AI मॉडल जेमिनी में अपडेट, गूगल क्रोम और यूट्यूब से जुड़ी नई सुविधाएं शामिल हैं।

एंड्रॉयड 16 (Android 16)

एंड्रॉयड 16 को पिक्सल 10 सीरीज स्मार्टफोन्स में पहली बार देखा जाएगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता के अनुभव को नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। नए अपडेट में फोन कॉल्स के दौरान साइबर स्कैमर्स से सुरक्षा के लिए कुछ अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को सीमित करने जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, हो सकता है कि एंड्रॉयड 16 के डिजाइन में भी बदलाव हो।
ये भी पड़ें:

जेमिनी AI और गूगल का एक्सआर हेडसेट 

गूगल के जेमिनी AI मॉडल में भी इस कॉन्फ्रेंस में अपडेट्स की उम्मीद है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नए आयाम खोल सकता है। इसके अलावा, गूगल और सैमसंग मिलकर एक्सआर (XR) हेडसेट बना रहे हैं, जिसका बाजार में एंट्री एपल के लिए चुनौती साबित हो सकती है।

गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स में अपडेट

Google क्रोम, गूगल सर्च और यूट्यूब में भी इस इवेंट के दौरान कई नए फीचर्स पेश किए जा सकते हैं, जो यूजर अनुभव को और बेहतर बनाएंगे। अपडेट के बाद फ़ोन कॉलिंग के दौरान कुछ एक्शन कंपनी द्वारा बंद किए जा सकते हैं। 
गूगल Google AI Android टेक्नोलॉजी गूगल एंड्रॉयड