रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात का दबाव क्लियर करने के लिए गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि ये ट्रेन भोपाल में भी हाल्ट लेने वाली है।
फिलहाल इस ट्रेन को 8-8 ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के हाल्ट एवं शेड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail. gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
कब- कब चलेगी ट्रेन
जानकारी के अनुसार 05325 गोरखपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन 5 से 28 अगस्त तक चलने वाली है। ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार, गोरखपुर स्टेशन से रात 9:15 बजे तक प्रस्थान करेंगी। इसके बाद अगले दिन दोपहर में 3:05 बजे भोपाल और तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।
गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05326 एलटीटी से गोरखपुर 7 से 30 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार चलने वाली है। इसी के साथ ये ट्रेन भी एलटीटी स्टेशन से सुबह 10:25 बजे प्रस्थान करेंगी और देर रात 1:10 बजे भोपाल और अगली शाम 6:00 बजे तक गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी के दौरान, गाड़ी ठाणे पर 10:38 बजे, कल्याण पर 11:00 बजे, ईगतपुरी पर 12:45 बजे, नासिक रोड पर 13:35 बजे, भुसावल पर 17:30 बजे, खंडवा पर 19:43 बजे, इटारसी पर 22:55 बजे, भोपाल पर 01:15 बजे, बीना पर 03:15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. पर 05:20 बजे, उरई पर 06:30 बजे, कानपुर सेंट्रल पर 10:10 बजे, लखनऊ पर 11:45 बजे, बाराबंकी पर 12:45 बजे, गोंडा पर 14:05 बजे, मनकापुर पर 14:37 बजे, बस्ती पर 16:03 बजे, और खलीलाबाद पर 16:45 बजे रुकेगी। गाड़ी गोरखपुर पर शाम 18:00 बजे पहुंचेगी।
कैसी होगी ट्रेन व्यवस्था
इस गाड़ी में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें AC तृतीय श्रेणी के 03 कोच, वातानुकूलित, द्वितीय श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी ( sleeper class ) के 10 कोच, एस.एल.आर.डी. के 02 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 कोच इस ट्रेन मे शामिल होने वाले है।
10 हजार सामान्य कोचों का उत्पादन
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार यानी 1 अगस्त को कहा था कि रेलवे आने वाले महीनों में 2,500 जनरल डिब्बे जोड़ने वाला है। रेल बजट के तहत अनुदान की मांगों पर लोकसभा में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्लीपर और गैर- एसी कोचों का एसी कोचों से अनुपात लगभग 2:1 है। इसी के साथ 2,500 अतिरिक्त सामान्य कोचों के निर्माण के बाद निकट भविष्य में 10,000 अतिरिक्त सामान्य कोचों का भी उत्पादन किया जाएगा।
ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर : महिला की हत्या के आरोपी आकाश जादौन को मारी गोली
thesootr links