सरकार ने घटाई 37 जरूरी दवाओं की कीमतें, पैरासिटामोल और शुगर-हार्ट की दवाएं भी सस्ती

NPPA ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतों में 10-15% की कटौती की है। इससे मरीजों को आवश्यक दवाएं सस्ती मिल सकेंगी। इसमें पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन जैसी दवाएं शामिल हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
government-reduces-prices
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें 10-15% तक घटा दी हैं। इनमें पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन जैसी दवाएं शामिल हैं, जो हार्ट, डायबिटीज और इंफेक्शन के मरीजों के लिए जरूरी हैं।

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने ड्रग्स प्राइज कंट्रोल ऑर्डर (DPCO), 2013 के तहत इसका नोटिफिकेशन जारी किया। यह नई कीमतें 35 अलग-अलग फॉर्मूलों पर लागू होंगी, जिन्हें बड़ी दवा कंपनियां बनाती और बेचती हैं।

Ladli Behna Yojana : इस तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में सीएम मोहन यादव डालेंगे 1500 रुपए

NPPA ने इन दवाओं को कीमतें घटाईं 

NPPA ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतों में 10-15% की कटौती की है। इससे मरीजों को आवश्यक दवाएं सस्ती मिल सकेंगी। इसमें पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन जैसी दवाएं शामिल हैं।

शनिवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने ड्रग्स प्राइज कंट्रोल ऑर्डर (DPCO), 2013 के तहत इसका नोटिफिकेशन जारी किया। यह नई कीमतें 35 अलग-अलग फॉर्मूलों पर लागू होंगी, जिन्हें बड़ी दवा कंपनियां बनाती और बेचती हैं।

पूर्व CJI चंद्रचूड़ फिर विवाद में घिरे, मर्सिडीज के लिए VIP नंबर की मांग

दवाओं की नई कीमतों में बदलाव

दर्द और बुखार: पैरासिटामोल और ट्रिप्सिन चाइमोट्रिप्सिन का कॉम्बिनेशन

डॉ. रेड्डीज के लिए ₹13 और कैडिला फार्मास्युटिकल्स के लिए ₹15.01

हृदय रोग: एटोरवास्टेटिन 40 mg और क्लोपिडोग्रेल 75 mg का कॉम्बिनेशन

₹25.61 प्रति टैबलेट

शुगर: एम्पाग्लिफ्लोजिन, सिटाग्लिप्टिन, और मेटफॉर्मिन का कॉम्बिनेशन

₹16.50 प्रति टैबलेट

विटामिन और अन्य दवाएं:

विटामिन D (Cholecalciferol)

₹31.77 प्रति मिलीलीटर

कोलेस्ट्रॉल और एलर्जी-अस्थमा की दवाएं

कीमतों में सीमित वृद्धि की गई है।

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे अफगानी, ATS ने किया बड़ा खुलासा

         इन दवाओं की कीमतों में गिरावट

 

दवा इस्तेमाल औसत कीमत बढ़ी हुई कीमत
एट्रिप्लिन इंजेक्शन 0.6mg/ml रूटीन-हार्ट रेट का इलाज ₹4 ₹6
स्टेटोमाइसीन पाउडर (इंजेक्शन) TB का इलाज ₹10 ₹15
सल्बुटामोल रेस्पिरेटर अस्थमा की दवा ₹34 ₹51
सल्बुटामोल टैबलेट अस्थमा की दवा ₹34 ₹51
पिलोकारपिन 2% ड्रॉप ग्लूकोमा का इलाज ₹50 ₹75
सेफेड्रोक्सिल टैबलेट 500mg यूटीआई (यूरीन ट्रैक्ट इंफेक्शन) ₹45 ₹67
डेप्थोमाइसीन 500mg (इंजेक्शन) थैलसीमिया का इलाज ₹198 ₹297
लिजोम टैबलेट 300mg मलेरिया ₹23 ₹35

मई में बढ़ाई थीं कीमतें 

इससे पहले, सरकार ने मई 2024 में 8 शेड्यूल दवाओं की मैक्सिमम प्राइस को बढ़ाने का फैसला किया था। इन दवाओं का उपयोग अस्थमा, TB, ग्लूकोमा और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। आठ दवाओं के ग्यारह शेड्यूल्ड फॉर्मूलेशन की अधिकतम कीमतों में उनकी मौजूदा मैक्सिमम प्राइस से 50% तक बढ़ोतरी की मंजूरी दी गई थी।

महंगी होने पर घटाई कीमत 

पिछले कुछ सालों में दवाओं की कीमतें बढ़ी थीं, जिससे मरीजों को दिक्कत हो रही थी। इसके बाद, जरूरी दवाओं की कीमत घटाई गई है। NPPA का मकसद दवाओं को सस्ता और सभी के लिए उपलब्ध कराना है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 भारत में दवाओं की कीमतें तय | देश दुनिया न्यूज hindi news

भारत में दवाओं की कीमतें तय ड्रग्स देश दुनिया न्यूज पैरासिटामोल hindi news