मथुरा में गुरु पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्रृद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है। बढ़ती संख्या को देखते हुए मथुरा से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच तीन मेला स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। उक्त स्पेशल ट्रेन मथुरा से अलग-अलग समय पर चलेगी और 20 जुलाई को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से मथुरा जाएगी।
विशेष ट्रेन मथुरा के लिए
ट्रेन नम्बर 01983 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से सुबह रात 12.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे मथुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01986/01985 मथुरा जं -वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी विशेष ट्रेन मथुरा से शाम 7.10 बजे चलकर सुबह 2 बजे झांसी आएगी।
ट्रेन नम्बर 01985 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 2: 30 बजे चलकर सुबह 10 बजे मथुरा पहुंचेगी। वहीं गाडी संख्या 01988/01987 मथुरा जंक्शन -वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी विशेष ट्रेन मथुरा से रात 11.30 बजे चलकर सुबह 6.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। ट्रेन नम्बर 01987 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से सुबह 7 बजे चलकर दोपहर 1.10 बजे मथुरा पहुंचेगी। उक्त तीनों विशेष ट्रेन झांसी से निकलकर दतिया, सोनागिर, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा, राजा की मण्डी होते हुए मथुरा जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें