Amritsar. पंजाब में आजकल केवल एक नाम की चर्चा है। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल की। अमृतपाल की तलाश में खाक छान रही पंजाब पुलिस ने अब अमृतपाल पर एक और एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एक गुरुद्वारे के ग्रंथी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है। दरअसल ग्रंथी ने पुलिस को बताया था कि अमृतपाल ने बंदूक की नोंक पर उससे कपड़े छीने और फिर कपड़े बदलकर वह फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने ग्रंथी की पत्नी के भी बयान दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है अमृतपाल ने ग्रंथी से उसके बेटे के कपड़े छीने थे।
बता दें कि अमृतपाल सिंह पर अब तक 7 मामले दर्ज हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि 18 फरवरी शनिवार को अमृतपाल सिंह जालंधर के एक गांव के गुरूद्वारे पहुंचा था। आईजी सुखचौन सिंह गिल की मानें तो वहां अमृतपाल ने अपने कपड़े बदले, शर्ट पैंट पहनकर वह दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने फरार होने में उसकी मदद करने वाले मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरभेज सिंह को अरेस्ट किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट, कहा- यह दशक भारत के लिए तकनीकी युग है, इंटरनेट की दुनिया में आएगी क्रांति
बाइक बरामद हुई
पुलिस ने उस बाइक को तो बरामद कर लिया है जिस पर सवार होकर अमृतपाल फरार हुआ था। लेकिन अभी तक पुलिस को अमृतपाल का ठिकाना नहीं मिल पाया है। वहीं पुलिस अमृतपाल के अलग-अलग हुलिए की 7 तस्वीरें जारी कर चुकी है। पुलिस अमृतपाल की खबर देने वालों का नाम गुप्त रखने की भी बात कर रही है।
घर पर भी दी जा रही दबिश
इधर अमृतपाल की तलाश में एक बार फिर पंजाब पुलिस ने अमृतसर के जल्लूखेड़ा गांव में अमृतपाल के घर दबिश दी। पुलिस ने उसके घर पर गहरी छानबीन की है। उधर बठिंडा में उसके समर्थकों पर कार्रवाई की जा रही है। एडीजीपी सुरिंदर पाल ने बताया कि बठिंडा में 70 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। पुलिस जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल रही है ताकि इस पूरे घटनाक्रम के चलते कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो पाए।