NEW DELHI. हरियाणा विधानसभा चुनाव ( Haryana Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात नहीं बनी है। कई दिनों की चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। आप ने चुनावी मैदान में अपने 20 उम्मीदवार उतार दिए हैं। यही नहीं चर्चा है कि आप हरियाणा की 50 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है।
AAP ने अलग किया अपना रास्ता!
पिछले दिनों कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने अपने नेताओं को सुझाव दिया था कि AAP को गठबंधन में लिया जा सकता है। इसके बाद दोनों पार्टियों की गठबंधन पर बातचीत शुरू हुई, आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों की मांग रखी थी। आप की इस मांग पर कांग्रेस ( Congress) के इनकार के बाद आम आदमी पार्टी ने 10 सीट मांगी लेकिन फिर कांग्रेस ने 3 से 4 सीटें देने को तैयार थी। ऐसे में आखिर में बात नहीं बनने पर आम आदमी पार्टी ने अपना रास्ता अलग कर लिया। आप के नेताओं ने सुबह ही साफ किया था कि अगर कांग्रेस का कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता पार्टी सभी 90 सीटों पर लड़ने को तैयार है।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को टिकट
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के 11 कैंडिडेट के सामने अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं। पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है। रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को टिकट दिया है। पार्टी ने कलायत से अनुराग ढांडा को कैंडिडेट बनाया है। अनुराग ढांडा जाट समाज से पार्टी का बड़ा चेहरा हैं।
पहली लिस्ट में इन्हें मिला टिकट
असंध से अमनदीप जुंडला, घरौंडा से जयपाल शर्मा, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी को को टिकट दी गई है। डबवाली से कुलदीप गदराना को प्रत्याशी बनाया है। भिवानी से इंदू शर्मा, रानिया से हैप्पी रानिया, महम से विकास नेहरा, बादली से रणबीर गुलिया, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, और बेरी से सोनू अहलावत शेरिया को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही महेंद्रगढ़ से मनीष यादव को मैदान में उतारा गया है। बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारनौल से रविंद्र मटरू, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रविंदर फौजदार को प्रत्याशी बनाया है।
नरेंद्र शर्मा को पूंडरी सीट से बनाया प्रत्याशी
पूंडरी सीट से 55 साल के नरेंद्र शर्मा को पार्टी ने टिकट दिया है। नरेंद्र शर्मा लोकसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वे पूंडरी से पार्टी का बड़ा चेहरा है। नरेंद्र शर्मा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और अनुराग ढांडा से खास माने जाते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक