राधिका यादव हत्याकांड ने हरियाणा के गुरुग्राम शहर को दंग कर दिया है। 25 वर्षीय राधिका यादव (Radhika Yadav), जो एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस (Tennis) खेलती थीं। उसके पिता दीपक यादव (Deepak Yadav) ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव ने अपनी बेटी पर रिवाल्वर (Revolver) से पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच टेनिस अकादमी को लेकर विवाद हुआ था।
राधिका यादव के पिता ने क्यों की हत्या?
राधिका के पिता और उनकी बेटी के बीच विवाद की जड़ टेनिस अकादमी (Tennis Academy) से जुड़ी थी। राधिका का सपना था कि वह खुद अपनी टेनिस अकादमी चलाएं, जबकि पिता दीपक यादव इसका विरोध कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, इसी कारण दोनों के बीच काफ़ी समय से तनाव था। संदीप सिंह, गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राधिका और उनके पिता के बीच यह विवाद बढ़ता गया, और इस तनावपूर्ण स्थिति के कारण ही दीपक यादव ने अपनी बेटी को गोली मार दी।
ये खबर भी पढ़ें:
बैंक बड़ौदा में खातो खुलवायो... गाना हो रहा वायरल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने यूट्यूबर को भेजा नोटिस
राधिका यादव का टेनिस करियर
स्टार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का टेनिस करियर (Tennis Career) भी काफी उत्साहजनक था। वह WTA (Women's Tennis Association) और ITF (International Tennis Federation) टूर्नामेंट्स में भाग ले चुकी थीं। राधिका ने अपनी बेस्ट रैंकिंग (Best Ranking) 113 के लिए बहुत मेहनत की। वह इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन रैंकिंग में टॉप 200 में भी जगह बनाने में सफल रहीं।
हालांकि, उन्होंने अब तक कोई बड़ा खिताब (Title) नहीं जीता था, लेकिन उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें एक संभावनाशील खिलाड़ी बना दिया था। राधिका का जीवन वाकई में एक प्रेरणा था, लेकिन इससे पहले कि वह अपना मुकाम हासिल कर पातीं, उनके पिता ने उनके सपनों को समाप्त कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें:
वॉश रील चैलेंज प्रतियोगिता, रील बनाकर अपने गांव के बारे में बताओ, सरकार देगी 5 हजार
पिता ने गुनाह कर लिया कबूल
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस लाइसेंसी रिवॉल्वर (Licensed Revolver) को भी बरामद कर लिया, जिससे यह हत्या की गई थी। दीपक यादव ने अपने गुनाह (Crime) को कबूल कर लिया और पुलिस से कह दिया कि उसकी बेटी और परिजनों ने उससे बदतमीजी की थी, जिसके चलते यह घटना घटी।
ये खबरें भी पढ़ें:
मौसम पूर्वानुमान ( 11 जुलाई ) : देशभर में तेज बारिश के साथ तापमान में गिरावट, MP में उमस करेगी बेहाल
स्कूल में पीरियड्स की जांच के लिए बच्चियों के उतरवाए कपड़े, प्रिंसिपल हिरासत में, 8 पर केस दर्ज
4 पाइंट में समझें पूरी खबर
हत्याकांड का कारण: राधिका यादव की हत्या उनके पिता दीपक यादव ने की। दोनों के बीच विवाद टेनिस अकादमी (Tennis Academy) को लेकर था, क्योंकि राधिका अपनी खुद की अकादमी खोलना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता को यह विचार पसंद नहीं था।
हत्या की घटना: दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका पर रिवाल्वर (Revolver) से पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिता ने गुनाह कबूल किया: पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल की लाइसेंसी रिवॉल्वर (Licensed Revolver) को बरामद कर लिया। दीपक यादव ने इस हत्याकांड को कबूल कर लिया और कहा कि उसकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य उससे बदतमीजी कर रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई: गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दीपक यादव को हिरासत में लिया गया है, और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
Keywords or Tags:
राधिका यादव हत्याकांड (Radhika Yadav Murder Case)
टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player)
दीपक यादव (Deepak Yadav)
गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police)
लाइसेंसी रिवॉल्वर (Licensed Revolver)
Main Keyword or Tag:
राधिका यादव हत्याकांड (Radhika Yadav Murder Case)