सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला, शॉर्ट सेलर पर FIR की मांग, इधर RBI ने भी जारी किया स्पष्टीकरण

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला, शॉर्ट सेलर पर FIR की मांग, इधर RBI ने भी जारी किया स्पष्टीकरण

New Delhi. अडाणी ग्रुप के लिए शुक्रवार का दिन मिला जुला रहा। बुरी बात यह रही कि अडानी ग्रुप के अडाणी इंटरप्राइजेस के शेयर एक समय गिरते हुए हजार रुपए के करीब पहुंच गए, लेकिन खरीददारी होने के बाद मार्केट बंद होने तक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं दोपहर बाद अडानी ग्रुप का मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा एडवोकेट एमएल शर्मा ने याचिका दायर निवेशकों को ठगने के लिए हिंडनबर्ग रिसर्च फाउंडेशन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की साथ ही निवेशकों के लिए मुआवजे की भी मांग की, जिन्हें शेयर के रेट गिरने से नुकसान हुआ है। 



इस धारा के तहत है प्रावधान



याचिका में आईपीसी की धारा 420 और 120 बी के तहत धारा 15 एचए सेबी अधिनियम में शॉर्टसेलर के खिलाफ मुकदमा चलाने और एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ मामले की जांच की मांग की गई है। आरोप लगाया गया है कि एंडरसन और उनकी भारतीय संस्थाओं ने एक आपराधिक साजिश रची और शोध रिपोर्ट के रूप में मनगढंत खबर जारी की गई। जो अडाणी समूह के लिए नुकसानदायक साबित हुई। 




  • यह भी पढ़ें 


  • अडाणी का 85 हजार करोड़ के निवेश का वादा संकट में, इन्वेस्टर्स समिट में की थी पैसा लगाने की घोषणा



  • आरबीआई ने भी दिया स्पष्टीकरण



    इधर अडाणी ग्रुप के भारतीय बैंकों से लिए गए कर्ज के संबंध में आरबीआई ने स्पष्टीकरण जारी किया है। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि रेग्युलेटर और बैंकों के सुपरवाइजर होने के नाते आरबीआई पूरे बैंकिंग सेक्टर और हर बैंक पर निगरानी बनाए रखता है। जिससे फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बनी रहे। 



    आरबीआई ने बयान जारी कर कहा है कि एक बिजनेस समूह को भारतीय बैंकों की ओर से दिए गए कर्ज को लेकर मीडिया में कई तरह की बातें कही जा रही हैं। कहा गया कि बड़े कर्ज को लेकर आरबीआई के पास, सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इन्फॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट डाटाबेस सिस्टम है। जिसमें बैंकों द्वारा 5 करोड़ रुपए से अधिक दिए कर्ज की मॉनीटरिंग की जाती है। आरबीआई ने कहा है कि भारत का बैंकिंग सेक्टर लचीला और स्थिर है। 



    वित्तमंत्री ने भी दिया बयान



    इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा है कि भारत का बैंकिंग सिस्टम बेहद मजबूत है। उन्होंने कहा कि एसबीआई और एलआईसी अडाणी समूह में ओवर एक्सपोज्ड नहीं है। जो कुछ भी अडाणी समूह में उनका एक्सपोजर है, वे मुनाफे पर बैठे हैं। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने भी कहा है कि अडाणी समूह में एसबीआई का एक्सपोजर 27 हजार करोड़ रुपए है जो उसके कुल लोन बुक का केवल 0.8 से 0.9 फीसद है। 


    RBI also issued clarification सुप्रीम कोर्ट reached Supreme Court Hindenburg report case RBI ने भी जारी किया स्पष्टीकरण शॉर्ट सेलर पर FIR की मांग हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला
    Advertisment