हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का 87 साल की उम्र में निधन, लंदन में ली आखिरी सांस

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का 87 साल की उम्र में निधन, लंदन में ली आखिरी सांस

NEW DELHI. हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन और चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार 17 मई को लंदन में निधन हो गया। हिंदुजा 87 साल के थे। हिंदुजा फैमिली के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की जानकारी दी। श्रीचंद परमानंद हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। प्रवक्ता ने कहा, "गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया और हिंदुजा समूह के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का निधन हो गया है।"



ब्रिटेन की नागरिकता ली थी



बता दें कि भारतीय मूल के श्रीचंद परमानंद हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे। एसपी हिंदुजा की बेटियों ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, उनको उनके काम और परोपकार के जरिए भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर लाने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।  



यह खबर भी पढ़ें



शिवकुमार की आलाकमान को दो टूक; कहा- ''पहले ढाई साल का कार्यकाल मुझे दें, डिप्टी CM पद मंजूर नहीं''



श्रीचंद हिंदुजा, चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे



शानू और वीनू हिंदुजा ने कहा कि उनके पिता का निधन शांतिपूर्वक हुआ। यूके में रहने वाले श्रीचंद हिंदुजा, चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके अन्य भाईयों में गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हैं। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शानू और वीनू ने एक संयुक्त बयान में कहा, "पापा ने जीवन में गहरी विनम्रता और गरिमा के साथ यात्रा की, हमेशा लोगों को एक साथ लाने की कोशिश की।"



ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं



दोनों बेटियों ने कहा कि "पापा ने अपने जीवन में अनगिनत जिंदगियों को छुआ, और हम उस समय के लिए हमेशा आभारी हैं जो हमने उनके साथ संजोया। अन्य बातों के अलावा, पापा को उनके काम और परोपकारी प्रयासों के जरिए भारत और इसकी संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लाने में उनके महान योगदान के लिए याद किया जाएगा। 



ग्रुप के पास 14 अरब डॉलर की संपत्ति



देश में ट्रक बनाने के कारोबार के अलावा हिंदुजा ग्रुप बैंकिंग, केमिकल्स, पावर, मीडिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा है। ग्रुप की कंपनियों में ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड और इंडसइंड जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। हिंदुजा बंधु चार भाई हैं। ग्रुप के पास 14 अरब डॉलर की संपत्ति है। हिंदुजा बंधु पिछले साल 'द संडे टाइम्स रिच लिस्ट' में GBP 28.472 बिलियन की संपत्ति के साथ ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं।




Hinduja Group Chairman SP Hinduja died at the age of 87 breathed his last in London हिंदुजा ग्रुप चेयरमैन एसपी हिंदुजा 87 साल की उम्र में निधन लंदन में ली आखिरी सांस