जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर दिए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनके बयान पर कड़ा जवाब दिया। शास्त्री ने कहा, हिंदुत्व कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक शैली है और विश्व के लिए दवा है। यह एक ऐसी विचारधारा है, जो समाज में एकता और वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती है।
इल्तिजा को मानसिक इलाज की सलाह
धीरेंद्र शास्त्री ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान को "वाहियात" बताते हुए कहा कि उन्हें अपने मानसिक स्वास्थ्य का इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने कहा, हिंदुत्व वह है जो सभी में राम देखता है, नर में नारायण और बेटी में दुर्गा को देखता है। यह प्रेम और करुणा का संदेश है। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि ये वो लोग हैं जो अपने चाचा और अब्बू से शादी कर लेते हैं। इल्तिजा जो भी हैं उनको शर्म नहीं आती। वह अपने मन से वाहियात है।
रतलाम के वायरल वीडियो पर Iltija Mufti के बिगड़े बोल, दिया विवादित बयान
हिंदुत्व को बताया था बीमारी
Iltija Mufti ने हिंदुत्व को 'बीमारी' बताते हुए कहा था कि यह लाखों भारतीयों की सोच को जहरीला बना रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक दशक से मुसलमानों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ रही है। मॉब लिंचिंग से लेकर बच्चों को राम का नाम लेने के लिए पीटे जाने तक की घटनाओं ने समाज की मानसिकता को उजागर किया है। उन्होंने कहा, हिंदुत्व और हिंदू धर्म में अंतर है। हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा है, जिसे वीर सावरकर ने फैलाया। इसका उद्देश्य हिंदुओं का आधिपत्य स्थापित करना है।
/sootr/media/media_files/2024/12/08/iHA2iZiWM42vBr4b91QI.jpg)
बीजेपी की कड़ी प्रतिक्रिया और माफी की मांग
इल्तिजा के बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नेता रविंदर रैना ने इसे अपमानजनक बताते हुए माफी की मांग की। उन्होंने कहा, राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन किसी धर्म के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें