हिट एंड रन नया कानून अभी नहीं होगा लागू, केंद्र सरकार की ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील, पत्नी को सत्ता नहीं सौंपेंगे CM सोरेन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हिट एंड रन नया कानून अभी नहीं होगा लागू, केंद्र सरकार की ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील, पत्नी को सत्ता नहीं सौंपेंगे CM सोरेन

BHOPAL. देश में हिट एंड रन नया कानून अभी लागू नहीं होगा। केंद्र सरकार ने ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील की है। वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पत्नी को सत्ता नहीं सौंपेंगे। 2 जनवरी की बड़ी खबरें...

केंद्र ने ड्राइवरों से की काम पर लौटने की अपील

हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं होगा। केंद्र सरकार ने हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की है। नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की। इसके बाद कहा कि नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है। भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले AIMTC प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा।

झारखंड के सीएम बोले- पत्नी को सीएम बनाने की तैयारी नहीं

झारखंड में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि वे पत्नी कल्पना को सत्ता नहीं सौंप रहे हैं। ये बीजेपी का मनगढ़ंत दावा है। हेमंत ने उनकी पत्नी के राज्य के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों को भी खारिज कर दिया। सोरेन ने कहा कि इन अटकलों में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है। दरअसल, ED से हेमंत सोरेन को 7वां समन मिलने और सत्तारूढ़ झामुमो के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरफराज अहमद के सोमवार को अचानक इस्तीफे के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि सोरेन पत्नी को सत्ता की बागडोर सौंपने की तैयारी में हैं। जमीन घोटाला और अवैध खनन के आरोपों में फंसे सोरेन ने 3 जनवरी को सोरेन ने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई है।

भोपाल में रात 11 बजे के बाद दुकानें नहीं खोल सकेंगे

भोपाल में रात 11 बजे के बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकान नहीं खोल सकेंगे। जिला प्रशासन ने इसके निर्देश जारी किए हैं। ऐसा नहीं करने पर दुकान सील की जाएगी। अस्पताल और मेडिकल इससे मुक्त रहेंगे।

जापान में पैसेंजर प्लेन और कोस्ट गार्ड का विमान टकराया

जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर एक प्लेन में आग लग गई। जापान टाइम्स के मुताबिक लैंडिंग से पहले विमान कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया। इस दौरान कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार 6 में से 5 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। वहीं पायलट घायल होने के बाद भी विमान से निकलने में कामयाब रहा। जापान एयरलाइंस प्रवक्ता ने कहा कि पैसेंजर प्लेन होकाइडो के शिन-चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। इसमें करीब 367 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।

डंकी फ्लाइट

फ्रांस से भारतीय पैसेंजर्स को लेकर लौटी डंकी फ्लाइट में सवार 66 गुजराती यात्री अमेरिका में गैरकानूनी रूप से दाखिल होने के लिए 60 से 80 लाख रुपए देने वाले थे। ये दावा गुजरात CID ने किया है। पैसेंजर्स ने CID को बताया है कि लैटिन अमेरिकी देश निकारागुआ पहुंचने के बाद वे यह रकम इमिग्रेशन एजेंट्स को चुकाने वाले थे, ताकि उन्हें अमेरिका में अवैध तरीके से एंट्री मिल सके। दुबई से निकारागुआ जा रहे एयरबस A340 प्लेन को मानव तस्करी के शक में 4 दिन तक फ्रांस में रोका गया था। इसमें 303 पैसेंजर्स थे, जिनमें से 260 भारतीय थे। ये फ्लाइट 26 दिसंबर की सुबह मुंबई में लैंड हुई। इसमें 66 पैसेंजर्स गुजरात के थे, जिनसे गुजरात CID ने पूछताछ शुरू की थी।

सीएम हेमंत सोरेन केंद्र सरकार की अपील ड्राइवरों की हड़ताल हिट एंड रन नया कानून CM Hemant Soren appeal of central government drivers strike Hit and run new law