Paytm Payments Bank के लिए राहत की उम्मीद खत्म, RBI के इस फैसले के बाद क्या होगा, जानें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से पेटीएम (Paytm) को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। पेटीएम पर एक्शन को लेकर गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ की गई कार्रवाई पर किसी भी तरह का पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Pratibha Rana
New Update
पपपप

Paytm Payments Bank

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भारतीय रिजर्व बैंक( Reserve Bank of India ) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक( Paytm Payments Bank )के खिलाफ की गई कार्रवाई पर अपना रुख साफ कर दिया है। शक्तिकांत दास( RBI Governor Shaktikanta Das ) ने साफ कर दिया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लिया गया फैसला यथावत रहेगा। कंपनी अपने इस फैसले पर दोबारा विचार नहीं करेगी। उनका कहना है कि ये फैसला ग्राहकों के हित में ही लिया गया है( Paytm )। 

ये खबर भी पढ़िए...SC- ब्रेकअप के बाद आत्महत्या की तो उकसाने के लिए प्रेमी दोषी नहीं...

यथावत रहेगा RBI का फैसला 

जानकारी के मुताबिक फिनटेक फर्म के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय और आरबीआई से इस मामले में पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। लेकिन इसको लेकर गवर्नर शक्तिकांत दास ने साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर कोई विचार दोबारा से नहीं किया जाएगा। 
उनका कहना है कि Paytm की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई का फैसला पर्याप्त मूल्यांकन के आधार पर और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मामले में लिए गए फैसले पर दोबारा विचार नहीं होगा, जो भी फैसला लिया जाता है वो सभी पहलुओं का मूल्यांकन और गहन चर्चा के बाद ही लिया जाता है। 

ये खबर भी पढ़िए..लाड़ली बहना को फिलहाल नहीं मिलेंगे 1500 रु., इतने से ही चलाना होगा काम

क्या पेमेंट ऐप बंद होने जा रहा है? 

नहीं, पेमेंट ऐप बंद नहीं होने वाला और इसकी सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। आप मोबाइल रीचार्ज से लेकर बिल पेमेंट और मूवी टिकट बुक करने जैसे सभी काम पहले की तरह कर पाएंगे। पेटीएम वॉलेट से आप मोबाइल, DTH, ट्रेन टिकट बुकिंग, रेंट, बिजली बिल और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे पेमेंट कर सकेंगे। 

वॉलेट में रखे पैसों का क्‍या होगा?

29 फरवरी के बाद वॉलेट के पैसों का इस्‍तेमाल आप बिजली और टेलीफोन का बिल चुकाने में कर सकते हैं। इस तारीख से पहले वॉलेट में मौजूद पैसे को या तो खर्च कर लें या फिर उसे दूसरे वॉलेट या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें। अगर आप पेमेंट पेटीएम पेमेंट बैंक में रिसीव करते हैं, तो वो 29 फरवरी के बाद से पैसा रिसीव नहीं कर पाएंगे। अगर पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसा रखा है तो आप इसे आप निकाल सकते हैं। इसके लिए 15 मार्च तक का वक्‍त दिया गया है। इसके बाद आप इन पैसों को नहीं निकाल सकेंगे। पेटीएम वॉलेट से आप मोबाइल, DTH, ट्रेन टिकट बुकिंग, रेंट, बिजली बिल और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे पेमेंट कर सकेंगे। 

ये खबर भी पढ़िए..बुलडोजर चलाने पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी- बिना नियम पालन मकान तोड़ना, समाचार प्रकाशित कराना फैशन बन गया

फास्‍टैग सर्विस का क्या होगा ?

अगर आप पेटीएम FASTag का इस्‍तेमाल करते हैं तो आप ये सर्विस 29 फरवरी के बाद नहीं यूज कर पाएंगे। यानी पेटीएम से फास्‍टैग में डिपॉजिट या रिचार्ज नहीं किया जा सकता है।  

पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या है?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) भारत का पहला भुगतान बैंक था, जिसे 2017 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लाइसेंस दिया गया था। यह वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की सहायक कंपनी है, जो पेटीएम मोबाइल ऐप का संचालन करती है।

ये खबर भी पढ़िए..शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, आंसू गैस के गोले छोड़े

पेटीएम पेमेंट्स बैंक निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है:

  • बचत खाते
    चालू खाते
    डेबिट कार्ड
    क्रेडिट कार्ड
    मोबाइल रिचार्ज
    बिल भुगतान
    मनी ट्रांसफर
    डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर
    अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर
    एटीएम लेनदेन
    यूपीआई (Unified Payments Interface)
    आधार-आधारित भुगतान
    मर्चेंट भुगतान

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लाभ:

  • यह डेबिट कार्ड पर मुफ्त ATM लेनदेन प्रदान करता है।
    यह मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान पर कैशबैक प्रदान करता है।
    यह मनी ट्रांसफर पर कम शुल्क लेता है।
    यह डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है।
    यह यूपीआई और आधार-आधारित भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।
    यह मर्चेंट भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो:

एक बुनियादी बचत खाता खोलना चाहते हैं।
मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं।
कम शुल्क पर मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।
डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।
यूपीआई और आधार-आधारित भुगतान करना चाहते हैं।
मर्चेंट भुगतान करना चाहते हैं।

Reserve Bank of India Paytm Payments Bank RBI Governor Shaktikanta Das