देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ( economic capital mumbai )से बड़ी खबर आई है। यहां के चेंबूर इलाके में भीषण आग लग गई। आग चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी ( Siddharth Colony ) की एक दुकान में लगी और फैलती चली गई। इस आग की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत में कुल 9 परिवार के सदस्य रहते थे। पुलिस ने अब तक सात लोगों के शव बरामद किए हैं। दो लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आग की खबर मिलने के बाद मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड ( Fire Brigade ) तुरंत मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आग एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में लगी और फैलती चली गई। दुकान बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनी थी और परिवार ऊपर रहता था।
कैसे लगी आग?
बिल्डिंग में लगी यह भयानक आग ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन में लगी। फिर ऊपर के घर में बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, घरेलू सामान में आग लगी। यह दो मंजिला इमारत थी, जिसमें नीचे दुकान चल रही थी और ऊपर एक परिवार रहता था।
सात सदस्यों की मौत
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम सामने आ गए हैं। मृतकों में 30 वर्षीय प्रेम गुप्ता, 30 वर्षीय मंजू प्रेम गुप्ता, 39 वर्षीय अनीता गुप्ता, 10 वर्षीय मासूम नरेंद्र गुप्ता और 7 वर्षीय बच्ची पेरिस गुप्ता शामिल हैं। हादसे में 15 वर्षीय विधि छेदीराम गुप्ता और 60 वर्षीय बुजुर्ग गीता देवी गुप्ता की भी मौत हो गई है।
सभी को रेस्क्यू कर के तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक